अररिया: जिले के चांदनी चौक पर सावित्री बाई फुले की जयंती के मौके पर जन जागरण शक्ति संगठन की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने एनआरसी और सीएए कानून का विरोध किया. वहीं, नुक्कड़ नाटक में कटिहार, पूर्णिया और अररिया की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया.
कानून वापस लेने की मांग की
जन जागरण शक्ति संगठन की ओर से एनपीआर, एनआरसी और सीएए का विरोध किया. जहां संगठन के सदस्यों ने सरकार से कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान ठंड के चलते संगठन के सदस्यों ने चाय बनाकर भी बेचा. वहीं, इस विरोध में दूसरे ज़िला पूर्णिया, कटिहार से संगठन से जुड़ी महिलाएं और पुरुष आए थे.
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
जन जागरण शक्ति संगठन की सदस्य तन्मय ने बताया कि आज सावित्री बाई फुले की जयंती को हम महिलाएं कुछ अलग अंदाज में मना रहे हैं. सावित्री बाई फुले की जयंती पर हमने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया है. जिसमें हम सभी सरकार की ओर से लाए गए कानून एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की असलियत कुछ और है पर सरकार देश की उन्नति के बदले में जात धर्म के नाम पर तोड़ना चाह रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'चाय बेचो देश नहीं, प्यार बांटों देश नहीं'.