ETV Bharat / state

अररिया: जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की पहल शुरू

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत 'आर्थिक हल युवाओं को बल' कार्यक्रम में जीविका मित्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

araria
अररिया
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:40 PM IST

अररिया: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम में जीविका मित्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुलसी जीविका महिला संकुल, हरिपुर फारबिसगंज के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के प्रबंधक रविशंकर कुमार द्वारा उपस्थित सभी जीविका मित्रों को इन योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना पर जोर देते हुए बताया कि जिले में इस योजना की प्रगति अच्छी नहीं है. लेकिन इसके सही प्रचार प्रसार से इसमें प्रगति लायी जा सकती है.

योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे अभ्यर्थी ले सकते हैं जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो और जिन्होंने इंटर के बाद कोई पढ़ाई आगे नहीं की हो. जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने जीविका मित्रों को इस योजना के लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसमें अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही. ताकि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके. इस कार्यक्रम में जेआरपी छोटू कुमार मंडल, एमआरपी रंजना कुमारी के अलावा छह पंचायतों की 30 जीविका मित्र और पांच बुक कीपर उपस्थित थे.

अररिया: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम में जीविका मित्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुलसी जीविका महिला संकुल, हरिपुर फारबिसगंज के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के प्रबंधक रविशंकर कुमार द्वारा उपस्थित सभी जीविका मित्रों को इन योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना पर जोर देते हुए बताया कि जिले में इस योजना की प्रगति अच्छी नहीं है. लेकिन इसके सही प्रचार प्रसार से इसमें प्रगति लायी जा सकती है.

योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे अभ्यर्थी ले सकते हैं जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो और जिन्होंने इंटर के बाद कोई पढ़ाई आगे नहीं की हो. जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने जीविका मित्रों को इस योजना के लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसमें अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही. ताकि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके. इस कार्यक्रम में जेआरपी छोटू कुमार मंडल, एमआरपी रंजना कुमारी के अलावा छह पंचायतों की 30 जीविका मित्र और पांच बुक कीपर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.