अररिया: लॉकडाउन के दौरान पिछले 6 दिनों से भारत और नेपाल के नागरिकों के आने जाने का सिलसिला जारी है. भारत और नेपाल प्रशासन के समन्वय से दोनों देशों के नागरिकों को अपने-अपने देश भेजा जा रहा है. 960 भारतीय जोगबनी के रास्ते भारत आए. वहीं, 992 नेपाली नागरिकों को भारत से नेपाल भेजा गया.
आईसीपी जोगबनी से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को पिछले बुधबार से लाया जा रहा है. जोगबनी मुख्य सीमा से भारत में फंसे नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजा जा रहा है. हालांकि कैम्प के पहले दिन नेपाल से भारत आने के लिये कोई भी भारतीय नागरिक आईसीपी नहीं पहुंचा, जबकी भारत से नेपाल जाने वालों की संख्या काफी थी. दूसरे दिन गुरुवार को नेपाल से भारत आने वालों की संख्या 208 रही. शुक्रवार को 278, शनिवार 182, रविवार 125 और सोमवार को 167 भारतीय नेपाल से भारत आए. जिला प्रसाशन की तरफ से इनको जिला मुख्यालय से उनके गृह जिला भेजा गया.
हजारों लोगों को भेजे गए नेपाल
भारत के विभिन्न राज्यों से गुरुवार को जोगबनी सीमा पर पहुंचे नेपाली नागरिकों को लेने के लिए विराटनगर महानगरपालिका के मेयर भीम पराजुली खुद सीमा पर पहुंचे थे. नेपाल जाने वाले सभी लोगों को विराटनगर महानगरपालिका की तरफ उनके सम्बन्धित नगर में भेजने की व्यवस्था की गई. वहींं, इस क्रम में सोमवार तक भारत के विभिन्न राज्य से जोगबनी के रास्ते 992 नेपाली नागरिक नेपाल लौटे. बुधवार को 304, गुरुवार को 95, शुक्रवार को 224, शनिवार को 178, रविवार को 75 और सोमवार को 116 लोगों को नेपाल भेजा गया.