अररियाः शुक्रवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार ने अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज सर्किल कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. मौके पर डीएसपी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
संगीन मामलों का जल्द करें निपटारा- IG
आईजी ने दर्ज मामलों में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि संगीन मामलों की जांच में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संगीन मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द होना चाहिए और अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पुराने मामलों का निपटारा करें. शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय है.
सर्किल इंस्पेक्टर को दिए निर्देश
विनोद कुमार ने सर्किल कार्यालय के बाहर साफ-सफाई और जर्जर भवन को लेकर भी सर्किल इंस्पेक्टर को कई निर्देश दिए. इस दौरान डीएसपी मनोज कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष एम हैदरी और रानीगंज थानाध्यक्ष शिवनंदन यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.