अररिया: शहर के बस स्टैंड स्थित अररिया रानीगंज मार्ग एनएच 327 ई के एबीसी नहर में सोमवार को एक युवक ने छलांग लगा दी. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय रहिका टोला वार्ड संख्या 17 के 40 वर्षिय मनोज मल्लिक के रूप में हुई है.
पत्नी से किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा
बताया जाता है कि वे सुबह अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा किया. उसके बाद गुस्से में आकर नहर के पुल से छलांग लगा दी. वह मौत के बाद नाराज परिजनों ने नहर के पुल के पास बेरिकेटिंग कर एनएच 327 ई को जाम कर दिया.
टायर जलाकर प्रदर्शन
सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा. वहीं सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.