अररियाः जिले के फारबिसगंज में हिंदू सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कमलेश तिवारी के हत्यारों का पुतला दहन किया और उन्हें फांसी देने की मांग की. साथ ही उन्होंने हिंदू शेर कमलेश तिवारी अमर रहे, हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
हाल ही में हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. जिससे हत्या को लेकर बवाल मच गया है.
श्रीराम सेना के सदस्यों ने निकाला आक्रोश मार्च
उसी क्रम में शनिवार को अररिया के फारबिसगंज में श्रीराम सेना ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर हत्यारों का पुतला दहन किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रीराम सेना के सदस्य पहुंचे और जमकर नारे लगाए.
सदस्यों ने की हत्यारों को फांसी देने की मांग
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक कमलेश तिवारी के हत्यारे को फांसी नहीं दी जाएगी. तब तक श्रीराम सेना चुप नहीं रहने वाली है. श्रीराम सेना कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी दिला कर रहेगी.