अररिया: डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान लोगों को बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर सीएस डॉ. मदन मोहन सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, एसीएमओ एमपी गुप्ता, वीबीडीसीओ डॉ. अजय कुमार मौजूद थे.
डॉ. अजय कुमार ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने के लिये सभी जगह छिड़काव कराया जा रहा है. अस्पताल में स्पेशल वॉर्ड भी बनाया गया है. मरीजों के इलाज के लिये समुचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मच्छरों को मारने के लिये लार्वा शिडल स्प्रे का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है.
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
डॉक्टर ने बताया कि अररिया जिला अभी तक डेंगू से प्रभावित नहीं है. लेकिन अगर कोई अन्य राज्य से डेंगू से प्रभावित यहां आता है तो यहां के लोगों को भी डेंगू हो सकता है. इसके मद्देनजर सभी पीएचसी में दवा के साथ-साथ सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. मरीजों को मुफ्त में दवाएं दी जाएंगी. फ्री एम्बुलेंस की भी सुविधा है.
लोगों को किया गया जागरूक
उन्होंने बताया कि डेंगू का लक्षण तेज बुखार, सिर में दर्द, घुटनों में दर्द और आंख में दर्द होता है. 99% लोग साधारण इलाज के बाद ठीक हो जाते हैं. डेंगू बरसात के मौसम में होता है और उसका वायरस ठंड के मौसम में खत्म हो जाता है. डॉ. अजय कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर हमें फूल स्लीव्स कपड़े पहनने चाहिए. अपने आस-पास पानी जमने नहीं दें. सोने से पहले मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें.