अररिया : पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को धर दबोचा है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है. इस गिरफ्तारी में लूट और छिनतई कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात के साथ-साथ उसके तीन साथियों को प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से धर दबोचा गया है. पूरी कार्रवाई डीएसपी गौतम कुमार के नेतृत्व में की गई है.
पुलिस ने एक अपराधी को शहर के छुआपट्टी आदित्या होटल के समीप से हिरासत में लिया. वहीं, तीन अपराधी को भागकोहिलिया पंचायत के मियांहाट के समीप से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल समेत 8 मैगजीन बरामद हुई हैं. इस बाबत सोमवार को आदर्श थाना में डीएसपी गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों अपराधी सुपौल एवं मधेपुरा जिला का रहने वाले हैं.
गश्ती टीम ने दिखाई सक्रियता
उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद गश्ती टीम को अलर्ट कर दिया गया था. गश्ती टीम ने ही आदित्य होटल के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. धराए गए अपराधि ने अपना नाम अमित कुमार सरदार उर्फ बलवंत बताया. पूछताछ के क्रम में उसने अपने तीन अन्य साथियों का पता बताया. यही नहीं, अपराधी ने पूर्व में किए अपराधों में खुद की संलिप्तता स्वीकार की है.
पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा
अमित कुमार सरदार उर्फ बलवंत पिता गुमेश सरदार बलियाडी थाना शंकरपुर मधेपुरा जिला, वर्तमान में छातापुर सुपौल का रहने वाला है, जिसके खिलाफ पेट्रोल पंप लूट सहित अन्य कांडों में त्रिवेणीगंज, भरगामा, शंकरपुर सहित कई थानों में मामला दर्ज है. वहीं, अन्य साथी दिनेश सरदार निवासी चनर्दय मोहम्मदगंज, मनीष कुमार साह उर्फ मनोज और अरुण यादव को गिरफ्तार किया है.