अररिया: क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलने को लेकर जिले में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. इसको सुलझाने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी चकोडवा पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
बाहर जाने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय चकोडवा क्वॉरेंटाइन सेंटर से शुक्रवार को दो व्यक्ति नमाज पढ़ने के लिए बाहर चले गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध करना शुरू दिया. विवाद बढ़ने के बाद बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और ग्रामीणों ने बैठकर मामले को सुलझाया.
शनिवार को दोबारा झगड़ा
शनिवार को एक बार फिर से दोनों पक्षों में विवाद हो गया. ये विवाद सड़क पर से बाइक हटाने को लेकर हुआ. इस मामले को एक दिन पहले हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर वाले मामले से जोड़ दिया गया, जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना की सूचना फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी योगेश कुमार सागर और अन्य लोगों को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया.