अररिया: बिहार के फारबिसगंज में पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदे कालाबाजारी में जा रहे करीब 70 बोरा चावल सहित ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं इस मामले में चालक फरार हो गया. पुलिस द्वारा चावल सहित ट्रैक्टर को फारबिसगंज थाना लाया गया, जहां पुलिस ने फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीणचंद को निर्देशित किया है.
पढ़ें-नालंदा में 600 बोरी चावल से लदा ट्रक जब्त, चालक फरार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. जानकारी के अनुसार फारबिसगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि जविप्र के चावल के 70 बोरों को एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर संख्या बीआर 38 जी 7510 पर करीब लेकर फारबिसगंज की ओर से रामपुर दक्षिण कजराधार के रास्ते जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रैक्टर सहित चावल को जब्त किया, वहीं चालक फरार हो गया. इस बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच उक्त चावल सहित ट्रैक्टर को लेकर झड़प भी हुईं लेकिन पुलिस ने बिना किसी भय के चावल सहित ट्रैक्टर को फारबिसगंज थाना ले आई.
नहीं हुई किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी: मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि उक्त जविप्र के चावल और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं इसकी सूचना फारबिसगंज एसडीओ को दे दी गई है. जहां से एमओ को निर्देशित किया गया है. इधर सूचना पर फारबिसगंज थाना पहुंचे एमओ प्रवीणचंद ने बताया कि जविप्र के जब्त कालाबाजारी के करीब 70 बोरा चावल सहित ट्रैक्टर के मामले में कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है. इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं जब्त चावल को जिम्मेनामा पर दिया जा रहा है.
"जविप्र के जब्त कालाबाजारी के करीब 70 बोरा चावल सहित ट्रैक्टर के मामले में कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है. इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं जब्त चावल को जिम्मेनामा पर दिया जा रहा है."-प्रवीणचंद, एमओ