ETV Bharat / state

Araria News: महिला की मौत पर परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप - Family Created Ruckus on Death of Patient

अररिया में महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि चिकित्सा में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई. आगे पढे़ं पूरी खबर...

अररिया के स्वास्थ्य केंद्र में महिला की मौत
अररिया के स्वास्थ्य केंद्र में महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 4:38 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक महिला की मौत हो गई है. जिसे लेकर परिजनों व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लगभग 3 घंटे तक अस्पताल परिसर में हंगामा होता रहा. लोगों का उग्र प्रदर्शन देखकर चिकित्सक अस्पताल से बाहर निकलने लगे. प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सा प्रभारी समेत अस्पताल कर्मियों को घेर कर काफी हंगामा मचाया.

पढ़ें-पटना: मरीज की मौत पर अस्पताल परिसर में हंगामा , परिजन ने लगाया अस्पताल प्रबंधक पर आरोप

परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप: गटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. मृतक महिला के चार बच्चे है. उसके परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. बाद में जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों पहुंचकर सभी को समझा बूझकर शांत करवाया.

तीन दिन पहले हुआ था ऑपरेशन: जानकारी अनुसार मृतक 28 वर्षीय महिला रेखा देवी अंचरा वर्मा टोला निवासी प्रमोद पासवान की पत्नी बताई जा रही है. जिसका नरपतगंज पीएचसी में विगत बुधवार को बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया था. गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर चली गई थी. गुरुवार के रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी सुबह जब उसे अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई.

स्थिति को किया गया नियंत्रित: महिली की मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव से बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. हंगामे और प्रदर्शन की सूचना पर थाना से दरोगा सहबीर सिंह, विपिन पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया.

अररिया: बिहार के अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक महिला की मौत हो गई है. जिसे लेकर परिजनों व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लगभग 3 घंटे तक अस्पताल परिसर में हंगामा होता रहा. लोगों का उग्र प्रदर्शन देखकर चिकित्सक अस्पताल से बाहर निकलने लगे. प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सा प्रभारी समेत अस्पताल कर्मियों को घेर कर काफी हंगामा मचाया.

पढ़ें-पटना: मरीज की मौत पर अस्पताल परिसर में हंगामा , परिजन ने लगाया अस्पताल प्रबंधक पर आरोप

परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप: गटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. मृतक महिला के चार बच्चे है. उसके परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. बाद में जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों पहुंचकर सभी को समझा बूझकर शांत करवाया.

तीन दिन पहले हुआ था ऑपरेशन: जानकारी अनुसार मृतक 28 वर्षीय महिला रेखा देवी अंचरा वर्मा टोला निवासी प्रमोद पासवान की पत्नी बताई जा रही है. जिसका नरपतगंज पीएचसी में विगत बुधवार को बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया था. गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर चली गई थी. गुरुवार के रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी सुबह जब उसे अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई.

स्थिति को किया गया नियंत्रित: महिली की मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव से बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. हंगामे और प्रदर्शन की सूचना पर थाना से दरोगा सहबीर सिंह, विपिन पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.