अररियाः भारत-नेपाल सीमा(Indo-Nepal Border) से सटे जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचयात में गुरुवार को एक जंगली हाथी (Wild Elephant) नेपाल से भटक कर घुस आया. जंगली हाथी के आने के कारण नेपाल बॉर्डर के घूरना, मानिकपुर और सोनापुर गांव कोहराम मचा हुआ है. इस जंगली हाथी के कुचलने के कारण एक 10 वर्षीय बच्चे की जान चली गई है.
इसे भी पढ़ेंः नरपतगंज मनरेगा कार्यालय में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
हाथी के कुचलने से बच्चे की मौत
इलाके में हाथी के घुस आने की खबर के बारे में बताते हुए गांव के लोग कहते हैं कि जंगल से भटक कर आए हाथी ने कई लोगों पर हमला किया है. हाथी ने लोगों के खेत और घरों को भी क्षति पहुंचाई है. वहीं अमरोरी गांव में एक 10 साल के लड़के की मौत हाथी द्वारा कुचले जाने से हुई है. जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. हाथी के आतंक से गांव के लोग भयभीत हैं.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
जानकारी के अनुसार भारत सीमा से लगे खेत-खलिहानों में हाथी दिखने की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी, खबर जंगल के आग की तरह फैल गई. लोगो की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए उमड़ पड़ी. ऐसे में मौके पर पहुंचे फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी एवं एसएसबी कैंप प्रभारी एसआई दुर्गेश ने लोगों के भीड़ को हटाया और हाथी को भारतीय इलाके से निकालने का असफल प्रयास भी किया.
हाथी को भारतीय इलाके से निकालने में लगा हैं फॉरेस्ट विभाग
इसके बाद उन्होंने फॉरेस्ट विभाग बथनाहा और अररिया को हाथी की मौजूदगी की सूचना दी. सूचना पर जिले के फॉरेस्ट पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही लोगों को भीड़ लगाने से मना किया.
फॉरेस्ट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरा होने के बाद आग का लुक्का और बंदूक की आवाज से हाथी को निकालने की कोशिश जारी है. समाचार लिखे जाने तक एसएसबी, पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम हाथी को काबू में करने व उसे गांव से बाहर ले जाने में लगे हुए थे.