अररिया: बिहार के अररिया में सदर प्रखंड (Sadar Block) अंतर्गत अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया पर गांव के ही एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी युवक नशीले पदार्थों (Drug Dealer) का कारोबारी है और नशे का आदी भी है. आरोपी युवक मुजाहिद के विरुद्ध पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. दो वर्ष पूर्व गांव की एक महिला को चाकू मारने और मस्जिद से बैटरी चोरी के आरोप में वह जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें- अररिया: महिला का अधजला शव बरामद, पति और सास हिरासत में
घटना एबीएम सिकटी पथ के फरासूत गांव की है. मुखिया की हालत गंभीर को देखते हुए परिजनों ने पूर्णिया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही बैरगाछी ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया रईस अहमद गुरुवार को बाइक से बैरगाछी चौक की तरफ जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे घर से आगे एबीएम सिकटी पथ पर पहुंचे, पूर्व से घात लगाये मुजाहिद ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी पहले चाकू कनपटी पर मारा लेकिन मुखिया मोबाइल फोन से बात कर रहे थे इसलिए बच गये. दूसरा वार पीठ के निचले हिस्से पर किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया IG ने की अररिया थाने में लंबित कांडों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश
स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल मुखिया को पूर्णियां ले जाया गया जहां एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जाता है कि मुजाहिद के खिलाफ पूर्व से भी कई मामला दर्ज हैं. एक वर्ष पूर्व एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में भी वह जेल जा चुका है. ग्रामीणों के मुताबिक मुजाहिद कई तरह के नशे आदी है. इसको लेकर मुखिया रईस ने कई बार युवक को फटकारा था. उसे इस कारोबार को बंद करने की हिदायत दी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हो सकता है इसी कारण से उसने मुखिया पर हमला किया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.