अररिया: अक्सर सरकारी अस्पतालों से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आता है. लेकिन इस बार सरकारी डॉक्टर एक अच्छे काम की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल अररिया सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक गंभीर रूप से बीमार महिला का इलाज कर उसकी जान बचाई है. महिला इस वक्त सदर अस्पताल में ही भर्ती है, जहां समय पर उसका बेहतर इलाज हो रहा है.
![araria news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4424151_araria-photo.jpg)
किसी ने महिला को अस्पताल के बाहर फेंका
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले अस्पताल के दरवाजे पर कोई इस महिला को फेंक कर चला गया था. उस वक्त इस महिला की आंख, कान और सिर में बड़े-बड़े कीड़े चल रहे थे. जो इस महिला की जान लेने के लिए काफी थे. लेकिन डॉक्टरों ने महिला का उपचार सही समय पर शुरू किया और लगातार देखरेख से आज इस महिला की स्थिति बेहतर होती जा रही है.
बेहतर हो रही महिला की सेहत
हालांकि अभी वह बेहोशी की हालत में है. जिसकी वजह से उसका नाम पता नहीं चल पाया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है. लेकिन वृद्ध महिला के बेहोश होने के कारण उनसे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिए इनकी देखरेख हम लोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब इनके पल्स के साथ बॉडी का ब्लड प्रेशर और दूसरे ऑर्गन भी काम करने लगे हैं, इनकी सेहत अब बेहतर होती जा रही है.