ETV Bharat / state

अररिया: DM ने आइसोलेशन वार्ड को अधिक सुविधाजनक बनाने का दिया निर्देश - अररिया सदर अस्पताल

अररिया में डीएम ने आइसोलेशन वार्ड को अधिक सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया. साथ ही कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया गया.

DM prashant kumar
DM prashant kumar
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:41 PM IST

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सदर अस्पताल में बने छह बेड वाले आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में उपलब्ध सुविधा, प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सहित अन्य तकनीकी पहलूओं को लेकर डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी ली गई.

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच प्रत्यय अमृत ने PMCH का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम द्वारा आइसोलेशन वार्ड को और अधिक सुविधा संपन्न और बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिये संचालित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे. जहां उपलब्ध कर्मियों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित अन्य मामलों की पड़ताल की गई. साथ ही कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया गया.

संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं
निरीक्षण के क्रम में ही आईसीयू वार्ड का संचालन शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अररिया सदर अस्पताल में छह बेड का आईसीयू वेंटिलेटर इंस्टॉल कराया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से ये महत्वपूर्ण है. साथ ही इसके माध्यम से गंभीर रोग और दुर्घटना प्रभावित लोगों को आपात कालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी आसान होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपविकास आयुक्त ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

जिलावासियों के लिये वरदान
निरीक्षण के क्रम में जल्द से जल्द इसका संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर सिविल सर्जन और स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये गए. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल स्थित आईसीयू आने वाले दिनों में जिलावासियों के लिये वरदान साबित होगा. इसके माध्यम से लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगा.

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सदर अस्पताल में बने छह बेड वाले आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में उपलब्ध सुविधा, प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सहित अन्य तकनीकी पहलूओं को लेकर डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी ली गई.

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच प्रत्यय अमृत ने PMCH का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम द्वारा आइसोलेशन वार्ड को और अधिक सुविधा संपन्न और बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिये संचालित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे. जहां उपलब्ध कर्मियों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित अन्य मामलों की पड़ताल की गई. साथ ही कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया गया.

संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं
निरीक्षण के क्रम में ही आईसीयू वार्ड का संचालन शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अररिया सदर अस्पताल में छह बेड का आईसीयू वेंटिलेटर इंस्टॉल कराया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से ये महत्वपूर्ण है. साथ ही इसके माध्यम से गंभीर रोग और दुर्घटना प्रभावित लोगों को आपात कालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी आसान होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपविकास आयुक्त ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

जिलावासियों के लिये वरदान
निरीक्षण के क्रम में जल्द से जल्द इसका संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर सिविल सर्जन और स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये गए. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल स्थित आईसीयू आने वाले दिनों में जिलावासियों के लिये वरदान साबित होगा. इसके माध्यम से लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगा.

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.