ETV Bharat / state

अररिया: कोविड-19 को लेकर डीएम ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक - डीएम ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी अलर्ट मोड में आ गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर गहनता से समीक्षा की गई.

dm held meeting with departmental officers
डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:40 PM IST

अररिया: जिले में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर डीएम ने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सभी सीओ, एमओआईसी बीएचएम, बीसीएम और संबंधित पदाधिकारी जुड़े रहे.

कोविड-19 को लेकर बैठक का आयोजन
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण को लेकर कार्यालय से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कोविड-19 संक्रमण की अंचलवार अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने सभी एमओआईसी को हिदायत देते हुए निदेशित किया कि कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाय. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कन्फर्म मरीज पाए जाने पर कंटेंनमेंट जोन निर्धारित करते हुए सम्पूर्ण ऐरिया में गहन सैंपल जांच करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

नियमित जांच कराने के निर्देश
इस दौरान निदेशित किया गया कि टेस्टिंग के लिए निर्धारित प्रतिदिन 10,000 का लक्ष्य हरहाल में पूर्ण करें. वहीं संबंधित सभी पदाधिकारी को हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर कारगर कदम उठाए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी को अंचल/प्रखंडों में कंटेंनमेंट जोन का नियमित निरीक्षण और जांच करने का निर्देश दिया गया.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 9,6022 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पलिंग किया गया है. इसमें से 3,223 पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 2,430 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है. वर्तमान में कुल 770 एक्टिव केस हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन, कंटेंनमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, एडिशनल अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहें.

अररिया: जिले में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर डीएम ने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सभी सीओ, एमओआईसी बीएचएम, बीसीएम और संबंधित पदाधिकारी जुड़े रहे.

कोविड-19 को लेकर बैठक का आयोजन
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण को लेकर कार्यालय से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कोविड-19 संक्रमण की अंचलवार अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने सभी एमओआईसी को हिदायत देते हुए निदेशित किया कि कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाय. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कन्फर्म मरीज पाए जाने पर कंटेंनमेंट जोन निर्धारित करते हुए सम्पूर्ण ऐरिया में गहन सैंपल जांच करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

नियमित जांच कराने के निर्देश
इस दौरान निदेशित किया गया कि टेस्टिंग के लिए निर्धारित प्रतिदिन 10,000 का लक्ष्य हरहाल में पूर्ण करें. वहीं संबंधित सभी पदाधिकारी को हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर कारगर कदम उठाए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी को अंचल/प्रखंडों में कंटेंनमेंट जोन का नियमित निरीक्षण और जांच करने का निर्देश दिया गया.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 9,6022 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पलिंग किया गया है. इसमें से 3,223 पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 2,430 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है. वर्तमान में कुल 770 एक्टिव केस हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन, कंटेंनमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, एडिशनल अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.