ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना को लेकर DM ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक - अररिया समाचार

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया.

dm held a meeting with departmental officers
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:34 AM IST

अररिया: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना के इस बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और नोडल पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया.

तैयारियों को लेकर चर्चा
इस बैठक में कोविड-19 संक्रमण की अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए चर्चा की गई. इसके साथ ही विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया. इस बैठक के दौरान सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन में रहने और सभी परिवार का शतप्रतिशत जांच कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया.

सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश
इस बैठक में सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग और बैरिकेटिंग और सैनिटाइजेशन कराए जाने में किसी भी स्तर पर चूक न की जाए. कोविड के मरीजों की टेस्टिंग रिपोर्ट समय से जारी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कोविड-19 की जांच को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का सुनिश्चित किया गया.

अधिक से अधिक जांच कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पंचायती राज पदाधिकारी, कन्फर्म सेल के प्रभारी पदाधिकारी, डीपीएम एमओआईसी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंडों में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण और जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 53,936 कोविड के संभावित मरीजों का सैंपलिंग लिया गया है. इसमें से 2,405 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल 1892 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है. वर्तमान समय में कुल 490 एक्टिव केस हैं. वहीं इस बैठक में सिविल सर्जन, कंटेनमेंट जोन के प्रभारी एमओआईसी, डीपीएम और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

अररिया: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना के इस बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और नोडल पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया.

तैयारियों को लेकर चर्चा
इस बैठक में कोविड-19 संक्रमण की अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए चर्चा की गई. इसके साथ ही विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया. इस बैठक के दौरान सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन में रहने और सभी परिवार का शतप्रतिशत जांच कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया.

सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश
इस बैठक में सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग और बैरिकेटिंग और सैनिटाइजेशन कराए जाने में किसी भी स्तर पर चूक न की जाए. कोविड के मरीजों की टेस्टिंग रिपोर्ट समय से जारी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कोविड-19 की जांच को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का सुनिश्चित किया गया.

अधिक से अधिक जांच कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पंचायती राज पदाधिकारी, कन्फर्म सेल के प्रभारी पदाधिकारी, डीपीएम एमओआईसी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंडों में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण और जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 53,936 कोविड के संभावित मरीजों का सैंपलिंग लिया गया है. इसमें से 2,405 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल 1892 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है. वर्तमान समय में कुल 490 एक्टिव केस हैं. वहीं इस बैठक में सिविल सर्जन, कंटेनमेंट जोन के प्रभारी एमओआईसी, डीपीएम और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.