अररिया: बिहार के अररिया में बीते दिनों एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध हालत में मिला था. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसको दफना दिया. घटना के तीन दिन बाद 26 नवंबर को मृतक की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्र से निकालकर (Dead Body was Removed From Grave In Araria) पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में दोस्त ने हत्या कर जमीन में दफनाया, पुलिस ने शव को निकाला
15 दिन बाद शव को कब्र से निकाला: पूरा मामला जिले के पलासी थाना क्षेत्र की है. जहां बीते 23 नवंबर को गच्छ मियांपुर वार्ड नंबर नौ में एक अठारह वर्षीय युवक परदेशी कुमार मांझी का फंदे से लटकता शव मिला था. इस मामले में मृतक की मां ने 26 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद मियांपुर वार्ड नंबर 9 स्थित कब्रिस्तान से पंद्रह दिन पहले दफनाया गया परदेशी कुमार मांझी का शव क्षत- विक्षत अवस्था में कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार और मैजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचल अधिकारी विवेक कुमार मिश्र के समक्ष कब्र से शव को निकाला गया.
"यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की गई है. बीते चौदह नवंबर को परदेशी कुमार मांझी का शव संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. घटना के 12-13 दिन बाद 26 नवंबर को मृत युवक की मां मसनी देवी ने चार लोगों पर हत्या करने के बाद लाश को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी."- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया
ये भी पढ़ें- बेतिया: 3 दिन बाद मिला बाढ़ में डूबे सायकिल सवार युवक का शव