ETV Bharat / state

Araria Gang Rape: एसपी को थानाध्यक्ष ने नहीं दी सूचना, ADG मुख्यालय से होगी जांच, दो आरोपी गिरफ्तार - Bihar News

अररिया में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में नरपतगंज पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. थानाध्यक्ष ने जिले के एसपी को घटना की सूचना ही नहीं दी. इसके बाद पटना पुलिस मुख्यालय से इस घटना की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:48 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में गैंग रेप मामले में (Gang Rape In Araria) दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. नरपतगंज थानाक्षेत्र में शनिवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया था. सबसे बड़ा सवाल है कि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह को सोमवार की सुबह समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली. नरपतगंज थानेदार शैलेश पांडे एसपी को सूचना देना जरूरी नहीं समझे. अब इस घटना की मॉनिटरिंग पटना पुलिस मुख्यालय से की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : पति को खूंटे में बांधकर पत्नी से गैंग रेप, घर का दरवाजा तोड़कर घुसे थे बदमाश

पुलिस मुख्यालय जाएगी रिपोर्टः पुलिस मुख्यालय के आदेश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज घटना की जांच के लिए पीड़िता के गांव पहुंचे. जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में भेजी जाएगी. बता दें कि घटना की रात एक आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी सोमवार को कर ली गई है, तीसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

"एसपी अशोक कुमार सिंह से बताया कि मुझें इसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है. इसलिए मेरे कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. अब इस कांड का मॉनिटरिंग पटना से एडीजी मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है. एसडीपीओ कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज रहे हैं." - अशोक कुमार, एसपी, अररिया

तीन युवक ने किया था रेपः बता दें कि नरपतंगज थानाक्षेत्र में शनिवार की देर रात विवाहिता के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. महिला के पति की पिटाई कर हाथ पैर बांध दिया गया था. पति पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने युवक की जबरदस्त पिटाई भी कर दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दुष्कर्म के आरोपी युवक को छुड़ाया.


विरोध पर पति की पिटाई हुई थीः रविवार को थाने में आवेदन देने पहुंची महिला ने तीन युवक पर गैंग रेप का आरोप लगाई थी. महिला ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी. देर रात पड़ोस के ही तीन युवक घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गया. बिजली का तार भी काट दिया था, जिससे घर में अंधेरा छा गया. जब मेरे पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर हाथ पैर को बांध दिया. तीनों युवक नशे में धुत थे. तीनों के बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

अररियाः बिहार के अररिया में गैंग रेप मामले में (Gang Rape In Araria) दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. नरपतगंज थानाक्षेत्र में शनिवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया था. सबसे बड़ा सवाल है कि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह को सोमवार की सुबह समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली. नरपतगंज थानेदार शैलेश पांडे एसपी को सूचना देना जरूरी नहीं समझे. अब इस घटना की मॉनिटरिंग पटना पुलिस मुख्यालय से की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : पति को खूंटे में बांधकर पत्नी से गैंग रेप, घर का दरवाजा तोड़कर घुसे थे बदमाश

पुलिस मुख्यालय जाएगी रिपोर्टः पुलिस मुख्यालय के आदेश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज घटना की जांच के लिए पीड़िता के गांव पहुंचे. जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में भेजी जाएगी. बता दें कि घटना की रात एक आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी सोमवार को कर ली गई है, तीसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

"एसपी अशोक कुमार सिंह से बताया कि मुझें इसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है. इसलिए मेरे कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. अब इस कांड का मॉनिटरिंग पटना से एडीजी मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है. एसडीपीओ कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज रहे हैं." - अशोक कुमार, एसपी, अररिया

तीन युवक ने किया था रेपः बता दें कि नरपतंगज थानाक्षेत्र में शनिवार की देर रात विवाहिता के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. महिला के पति की पिटाई कर हाथ पैर बांध दिया गया था. पति पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने युवक की जबरदस्त पिटाई भी कर दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दुष्कर्म के आरोपी युवक को छुड़ाया.


विरोध पर पति की पिटाई हुई थीः रविवार को थाने में आवेदन देने पहुंची महिला ने तीन युवक पर गैंग रेप का आरोप लगाई थी. महिला ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी. देर रात पड़ोस के ही तीन युवक घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गया. बिजली का तार भी काट दिया था, जिससे घर में अंधेरा छा गया. जब मेरे पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर हाथ पैर को बांध दिया. तीनों युवक नशे में धुत थे. तीनों के बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.