ETV Bharat / state

Araria News: फारबिसगंज में नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पत्नी ने थाना पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार - अररिया में छात्रा को लेकर शिक्षक फरार

अररिया में नाबालिक छात्रा को लेकर शिक्षक के फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर शिक्षक की पत्नी ने थाना में आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

फारबिसगंज थाना अररिया
फारबिसगंज थाना अररिया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 2:35 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में शिक्षक और छात्र के रिश्ते को बदनाम और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा शिक्षक ने अपनी ही कोचिंग की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया. इस मामले को लेकर शिक्षक की पत्नी ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र का है. जहां कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक ने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- Buxar Crime: नाबालिग स्टूडेंट को लेकर फरार ट्यूशन टीचर गिरफ्तार, एक वर्ष से हिमाचल प्रदेश में छुपा था

नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार: पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति ट्यूशन पढ़ाता था और इसी दौरान एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया है. हमारी शादी 6 वर्ष पहले हुई थी. हमारे दो बच्चे भी हैं. पिछले कुछ महीनो से पति का रवैया बदल गया था, वो हमेशा रोमांटिक मूड में रहा करता था. पूछने पर सही जवाब नहीं देता था. मुझे शक था कि इसका किसी के साथ चक्कर चल रहा है. इस बात को लेकर हम दोनों में विवाद भी होता था लेकिन मुझे सही तरह से पता नहीं चल पाया कि मामला क्या है.

पत्नी ने थाना पहुंचकर लगाई गुहार: पीड़िता ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता फारबिसगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. साल 2017 में उसकी शादी नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. फारबिसगंज थाना में दिए आवेदन में आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह मायके में थी. उसकी सास ने मंगलवार को पति के भागने की सूचना दी थी.

"मंगलवार को सास ने बताया कि मेरे पति स्कूल की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गये हैं. जिसके बाद छात्रा की खोजबीन की काफी कोशिश की गई. दोनों का कहीं पता नहीं चला है."- फरार टीचर की पत्नी

मामले की जांच में जुटी पुलिस: टीचर की पत्नी ने नाबालिग को भगाने में सहयोग करने वाली एक महिला को नामजद आरोपी बनाया है. आरोपी की पत्नी ने कहा कि उसके पति ट्यूशन और कोचिंग चलाने का काम करते हैं और उसी के पास वह नाबालिग लड़की पढ़ने के लिए आती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा था. जिसको लेकर कई बार पति के साथ झगड़ा भी हुआ. पति नहीं माना और वो छात्रा का सपोर्ट करते रहे. कुछ माह पहले भी समझाया था. वो छात्रा के प्यार में पागल है.

"आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही आरोपी शिक्षक और नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा."- आफताब अहमद, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

अररिया: बिहार के अररिया में शिक्षक और छात्र के रिश्ते को बदनाम और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा शिक्षक ने अपनी ही कोचिंग की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया. इस मामले को लेकर शिक्षक की पत्नी ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र का है. जहां कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक ने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- Buxar Crime: नाबालिग स्टूडेंट को लेकर फरार ट्यूशन टीचर गिरफ्तार, एक वर्ष से हिमाचल प्रदेश में छुपा था

नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार: पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति ट्यूशन पढ़ाता था और इसी दौरान एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया है. हमारी शादी 6 वर्ष पहले हुई थी. हमारे दो बच्चे भी हैं. पिछले कुछ महीनो से पति का रवैया बदल गया था, वो हमेशा रोमांटिक मूड में रहा करता था. पूछने पर सही जवाब नहीं देता था. मुझे शक था कि इसका किसी के साथ चक्कर चल रहा है. इस बात को लेकर हम दोनों में विवाद भी होता था लेकिन मुझे सही तरह से पता नहीं चल पाया कि मामला क्या है.

पत्नी ने थाना पहुंचकर लगाई गुहार: पीड़िता ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता फारबिसगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. साल 2017 में उसकी शादी नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. फारबिसगंज थाना में दिए आवेदन में आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह मायके में थी. उसकी सास ने मंगलवार को पति के भागने की सूचना दी थी.

"मंगलवार को सास ने बताया कि मेरे पति स्कूल की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गये हैं. जिसके बाद छात्रा की खोजबीन की काफी कोशिश की गई. दोनों का कहीं पता नहीं चला है."- फरार टीचर की पत्नी

मामले की जांच में जुटी पुलिस: टीचर की पत्नी ने नाबालिग को भगाने में सहयोग करने वाली एक महिला को नामजद आरोपी बनाया है. आरोपी की पत्नी ने कहा कि उसके पति ट्यूशन और कोचिंग चलाने का काम करते हैं और उसी के पास वह नाबालिग लड़की पढ़ने के लिए आती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा था. जिसको लेकर कई बार पति के साथ झगड़ा भी हुआ. पति नहीं माना और वो छात्रा का सपोर्ट करते रहे. कुछ माह पहले भी समझाया था. वो छात्रा के प्यार में पागल है.

"आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही आरोपी शिक्षक और नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा."- आफताब अहमद, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.