ETV Bharat / state

Murder In Araria : अररिया में 8 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या, आपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम - Child murdered in dispute in Araria

अररिया के फुलकाहा के आपसी विवाद में पड़ोसी ने एक 8 साल के बच्चे की जान ले ली. बताया जाता है कि पड़ोसी मृतक बच्चे के दादा को पीट रहा था. इसी बीच वह उन्हें बचाने के लिए चला गया था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 7:23 PM IST

अररिया : बिहार के अररिया में एक बच्चे की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में पड़ोसी ने 8 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव की है. मृतक की पहचान दिलखुश कुमार के रूप में की गई है. बच्चे की मां ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आरोपी घर में घुसकर कर रहे थे मारपीट : मृतक बच्चे की मां रिंकू देवी ने हत्या में संलिप्त तीन लोगों के खिलाफ फुलकाहा थाना में आवेदन देकर नामजद आरोपी बनाया है. रिंकू देवी ने बताया कि मेरा बेटा मोबाइल में वीडियो देख रहा था. उसके दादा परशुराम बहरदार ने मना किया तो दिलखुश मोबाइल लेकर घर से बाहर चला गया. दादा उसे जोर जोर से आवाज देकर मना करने लगे. इस पर जब पड़ोस के पंकज बहरदार ने सुना तो उसे लगा कि ये बात उसे कही जा रही है. इस बात से गुस्साए पंकज घर में घुसकर परशुराम बहरदार को घसीटते हुए बाहर लेकर चला गया.

"दादा को घसीटते लेजाते देखकर बचाने के लिए 8 वर्षीय दिलखुश भी पकंज से उलझ गया. इसी क्रम में पंकज ने दिलखुश की गला दबा दी और उठाकर पटक दिया. जब मुझे पता चला तो घर से बाहर आई और देखा कि दिलखुश बेजान पड़ा था. उसे आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गई. चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया."- रिंकू देवी, मृतक की मां

काफी पुराना है पड़ोसी से आपसी विवाद : जैसे ही इस घटना की जानकारी फुलकाहा थाना को मिली वो चैनपुर गांव पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे दिलखुश कुमार के दादा परशुराम बहरदार और पड़ोस के पंकज बहरदार, परमानंद बहरदार के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर पंकज और परशुराम बहरदार के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था. बच्चे की हत्या के बाद पूरे गांव के हालात बिगड़ गई थे.

"दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मृतक की मां रिंकू देवी ने तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - साजिद आल, थाना अध्यक्ष, फुलकाहा थाना

ये भी पढ़ें : Araria Crime News: वार्ड सदस्य के बेटे की आपसी विवाद में हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार

अररिया : बिहार के अररिया में एक बच्चे की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में पड़ोसी ने 8 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव की है. मृतक की पहचान दिलखुश कुमार के रूप में की गई है. बच्चे की मां ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आरोपी घर में घुसकर कर रहे थे मारपीट : मृतक बच्चे की मां रिंकू देवी ने हत्या में संलिप्त तीन लोगों के खिलाफ फुलकाहा थाना में आवेदन देकर नामजद आरोपी बनाया है. रिंकू देवी ने बताया कि मेरा बेटा मोबाइल में वीडियो देख रहा था. उसके दादा परशुराम बहरदार ने मना किया तो दिलखुश मोबाइल लेकर घर से बाहर चला गया. दादा उसे जोर जोर से आवाज देकर मना करने लगे. इस पर जब पड़ोस के पंकज बहरदार ने सुना तो उसे लगा कि ये बात उसे कही जा रही है. इस बात से गुस्साए पंकज घर में घुसकर परशुराम बहरदार को घसीटते हुए बाहर लेकर चला गया.

"दादा को घसीटते लेजाते देखकर बचाने के लिए 8 वर्षीय दिलखुश भी पकंज से उलझ गया. इसी क्रम में पंकज ने दिलखुश की गला दबा दी और उठाकर पटक दिया. जब मुझे पता चला तो घर से बाहर आई और देखा कि दिलखुश बेजान पड़ा था. उसे आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गई. चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया."- रिंकू देवी, मृतक की मां

काफी पुराना है पड़ोसी से आपसी विवाद : जैसे ही इस घटना की जानकारी फुलकाहा थाना को मिली वो चैनपुर गांव पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे दिलखुश कुमार के दादा परशुराम बहरदार और पड़ोस के पंकज बहरदार, परमानंद बहरदार के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर पंकज और परशुराम बहरदार के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था. बच्चे की हत्या के बाद पूरे गांव के हालात बिगड़ गई थे.

"दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मृतक की मां रिंकू देवी ने तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - साजिद आल, थाना अध्यक्ष, फुलकाहा थाना

ये भी पढ़ें : Araria Crime News: वार्ड सदस्य के बेटे की आपसी विवाद में हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.