ETV Bharat / state

Araria News: बढ़ई की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - Bihar News

बिहार के अररिया में बढ़ई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ गांव में गुरुवार की रात घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:58 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में बढ़ई की हत्या का मामला (Carpenter murdere in Araria) सामने आया है. घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ गांव वार्ड नंबर 12 की है. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ गांव में उपेंद्र शर्मा को दो गोली मारी गई. उपेंद्र शर्मा पेशे से बढ़ई थे. काम के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंः Purnea News: भाई ने भाई की गोली मार कर की हत्या, ट्रैक्टर पर काम करने वाले लेबर को लेकर विवाद

सिर और गर्दन में मारी गोलीः अपराधियों ने उपेंद्र शर्मा के सिर और गर्दन में दो गोली मार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भतीजे चंदन कुमार शर्मा ने बताया कि मेरा और चाचा का घर आस-पास है. जिस समय ये घटना घटी थी उस समय मैं अस्पताल में दुर्घटना में घायल बच्ची को इलाज के लिए लाया था. तभी मेरी पत्नी ने मोबाइल पर सूचना दी कि चाचा को किसी ने गोली मार दी है.

छानबीन में जुटे पुलिसः चंदन ने बताया कि आनन फानन में वापस घर आया और देखा कि चाचा खून से लतपथ जमीन पर गिरे हुए थे, लेकिन उनकी सांस चल रही थी. किसी तरह से निजी वाहन से उनको उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाई. इधर हत्या, सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ रामपुकार सिंह छानबीन में जुट गए हैं.

"एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वारदात की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायगा." -राम पुकार सिंह, सदर एसडीपीओ, अररिया

अररियाः बिहार के अररिया में बढ़ई की हत्या का मामला (Carpenter murdere in Araria) सामने आया है. घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ गांव वार्ड नंबर 12 की है. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ गांव में उपेंद्र शर्मा को दो गोली मारी गई. उपेंद्र शर्मा पेशे से बढ़ई थे. काम के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंः Purnea News: भाई ने भाई की गोली मार कर की हत्या, ट्रैक्टर पर काम करने वाले लेबर को लेकर विवाद

सिर और गर्दन में मारी गोलीः अपराधियों ने उपेंद्र शर्मा के सिर और गर्दन में दो गोली मार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भतीजे चंदन कुमार शर्मा ने बताया कि मेरा और चाचा का घर आस-पास है. जिस समय ये घटना घटी थी उस समय मैं अस्पताल में दुर्घटना में घायल बच्ची को इलाज के लिए लाया था. तभी मेरी पत्नी ने मोबाइल पर सूचना दी कि चाचा को किसी ने गोली मार दी है.

छानबीन में जुटे पुलिसः चंदन ने बताया कि आनन फानन में वापस घर आया और देखा कि चाचा खून से लतपथ जमीन पर गिरे हुए थे, लेकिन उनकी सांस चल रही थी. किसी तरह से निजी वाहन से उनको उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाई. इधर हत्या, सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ रामपुकार सिंह छानबीन में जुट गए हैं.

"एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वारदात की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायगा." -राम पुकार सिंह, सदर एसडीपीओ, अररिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.