अररिया : बिहार के अररिया में एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष रहमत अली को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष पर तेल चोरी का आरोप है. पुलिस के अनुसार उनपर ट्रक टैंक से तेल चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : दोबारा चोरी करना चोर को पड़ा भारी, CCTV फुटेज से व्यवसायी ने धर दबोचा
टैंकर से तेल चोरी का आरोप : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह रहमत अली के नरपतगंज प्रखंड के बथनाहा ओपी क्षेत्र के पंचायत सोनपुर चकोडवा गांव स्थित घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. साथ ही आरएस ओपी पुलिस ने उस ट्रक को ओपी क्षेत्र के एनएच-57 पर हडियाबाड़ा टोल प्लाजा के पास से जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल वाहनों की टंकी से डीजल चुराने में किया जाता था. वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
खास तरह के पंप से निकाल लेते हैं तेल : मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रक में खास तरह का पंप लगा होता है. इससे यह दूसरे वाहनों की टंकी से कुछ ही मिनटों में तेल खींच लेते हैं. पुलिस ने जिस ट्रक को अपने कब्जे में लिया है, वह ट्रक रहमत अली के छोटे भाई कुर्बान अली का बताया जा रहा है. हिरासत में लिए गए रहमत अली ने बताया कि इस ट्रक को मेरे भाई कुर्बान अली ने मो. सऊद को भाड़े पर चलाने के लिए दिया था. इसका एग्रीमेंट भी पुलिस को प्रस्तुत किया गया है.
पहले से भी दर्ज हैं कई मामले : जानकारी अनुसार रहमत अली पर नरपतगंज और फारबिसगंज थाना में 9 मामले दर्ज हैं. इसके साथ किशनगंज जिले में भी एक मामला दर्ज है. रहमत अली ने 2015 का विधान सभा चुनाव नरपतगंज से लड़ा था. रहमत अली की पत्नी भी 2019 में अररिया से लोकसभा चुनाव में खड़ी हुई थी. हालांकि, दोनों चुनाव में उनकी हार हुई. इसके बाद रहमत वर्तमान में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष हैं.
रहमत बता रहा खुद को निर्दोष : रहमत ने खुद को बताया कि नरपतगंज और फारबिसगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी के बारे में रहमत अली ने बताया कि मेरे ऊपर दर्ज सारे मामले समाप्त हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया. इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.