अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा मौसेरे भाई ने बहन से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पीड़िता कटिहार (Katihar) जिले की रहने वाली है. मौसेरे भाई ने नशीली दवा खिलाकर उसके साथ 9 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा.
ये भी पढ़ें- गया में दरिंदगी, चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
मौसेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने बताया कि 15 मई को कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला निवासी मौसेरा भाई अभय कुमार रंजन उनके घर आया था. जहां उसने अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पीड़िता को ले जाने की बात कही. पीड़िता की मां ने अपने छोटे बेटे के साथ उसे दो-चार दिनों के लिए घर जाने दिया.
नशीली दवा खिलाकर किया दुष्कर्म
आरोप है कि अभय रंंजन उसे अपने घर ना ले जाकर अररिया जिले में रेलवे क्वार्टर लेकर पहुंचा था. पीड़िता ने अभय रंजन से पूछा कि यहां पर भाभी और बच्चे नहीं है. अभय ने उससे कहा कि कल उसे ले आएंगे. इसी दौरान अभय रंजन ने चाय और बिस्किट पीड़िता को खाने के लिए दिया, जिसे खाने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तब उसे पता चला कि उसके साथ गलत हुआ है.
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इसका विरोध किया तो अभय ने बेहोशी की हालत में दुष्कर्म का वीडियो उसे दिखाया. उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसके भाई को जान से मार देगा. ये सिलसिला लगातार 9 दिनों तक चलता रहा.
न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
बाद में पीड़िता ने अभय रंजन से कहा कि इस बात को वह किसी को नहीं बताएगी, उसे घर जाने दे. इसके बाद अभय उसे पूर्णिया छोड़ आया. वहां से पीड़िता अपने भाई के साथ घर पहुंची. 2 दिनों तक वह घर में खामोश पड़ी रही. जब उसकी मां ने खामोशी के बारे में पूछा तो तब पीड़िता ने सब कुछ बता दिया.
ये भी पढ़ें- Aurangabad Crime: घर से उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म, दोस्त कर रहे थे पहरेदारी
इसके बाद पीड़िता और उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अररिया, पुलिस अधीक्षक रेल कटिहार, पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया और पुलिस महानिदेशक बिहार पटना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल इस घटना में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे पीड़िता और उसके परिजन दहशत में हैं.