अररिया: कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पुलिस विधेयक के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी के गांधी आश्रम में एक दिवसीय धरना का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बिहार के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें- RJD का कल बिहार बंद, तेजस्वी ने कहा- 'हम डरने वाले नहीं, लड़ाई चलती रहेगी'
पुलिस बिल का किया विरोध
इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह की घटना बिहार विधानसभा में घटी है और पुलिस ने जिस बर्बरता से विपक्ष के महिला सहित पुरुष विधायकों पर लाठी चलाई है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. इस घटना को इतिहास के पन्नों में काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बिहार सरकार ने पुलिस कानून लाकर पुलिसकर्मियों को बेलगाम कर दिया है. ये विधेयक जनहित में नहीं है.
ये भी पढ़ें- RJD के बिहार बंद बुलाने पर NDA नेताओं का हमला, कहा- गुंडागर्दी पर उतर आया है विपक्ष
प्रदेश में चरम पर बेरोजगारी
मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मासूम रजा ने कहा कि सरकार के गलत रवैये के कारण आज बेरोजगारी चरम पर है. सरकार ने जो जनता से वादा किया था कि युवाओं को रोजगार देगी, वो वादा सारा फेल हो गया है. बिहार में नीतीश सरकार ने 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, चार माह बीत गए अभी तक कितने लोगों को नौकरी मिली है इसे जनता को बताएं.