अररिया: नरपतगंज थाना क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या 17 में पानी से भरी गड्ढे में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. फरही तोफिर गांव के दिनेश कापड़ी का 12 वर्षीय वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अपने भाई के साथ गांव स्थित पुरानी गड्ढे के बगल में खेलने गया था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया.
छोटे भाई ने मचाया शोर
अंशु कुमार को डूबता देख उसके छोटे भाई ने शोर मचाया. शोर सुन कर स्थानीय लोग जुटे और बच्चे को बचाने का प्रयास करने लगे. काफी मुश्किल के बाद तालाब से खोज कर बच्चे को बहार निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पूरे गांव में छाया मातम
परिजन और ग्रामीण उसे नरपतगंज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की डूबने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं बच्चे के पिता और मां का रो-रो कर बुरा हाल है.