अररिया(फारबिसगंज): कोरोन के बढ़ते मामले के बीच केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण, कोरोना वैक्सीन, मेडिकल सेस और रेमडेसिविर दवा पर आयात शुल्क और एक्साइज ड्यूटी में छूट दे दी है. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सरावग और फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने खुशी प्रकट किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
संगठन के सदस्यों ने कहा कि "केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद मेडिकल उत्पादों के दाम काफी किफायती होंगे और कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों को काफी राहत भी मिलेगी."
रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए प्रयासरत है संघ
वहीं, संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने कहा कि कोरोना के शुरुआती उपचार के प्रयोग में लाई जाने वाली दवाओं की फिलहाल मार्केट में कोई किल्लत नहीं है. इन दवाओं का संतोषजनक स्टॉक उपलब्ध है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता कराने के लिए संघ प्रयासरत है.