ETV Bharat / state

अररिया में यूरिया की कालाबाजारी, पिकअप पर लदी 60 बोरी खाद बरामद - Black Marketing Of Urea In Araria

अररिया में यूरिया से लदे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया (Villagers Caught Urea Ladden Pickup In Araria) है. नरपतगंज प्रखंड में पौसदाहा पंचायत में वार्ड संख्या 11 के ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में 60 बोरे यूरिया की चोरी
अररिया में 60 बोरे यूरिया की चोरी
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:15 AM IST

अररिया: बिहार के अररिया में यूरिया का कालाबाजारी (Black Marketing Of Urea In Araria) चल रहा है. नरपतगंज प्रखंड के पौसदाहा पंचायत में काला बाजारी के कुल 60 बोरे यूरिया लदे पिकअप वैन को पकड़ा गया है. उसके साथ ही ग्रामीणों ने पिकअप वैन के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. नरपतगंज पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप चालक को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई है. इसके बाद प्राथिमिकी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में खाद कालाबाजारी की शिकायत पर गोदामों में छापेमारी

अररिया में पकड़ा गया यूरिया: दरअसल यह मामला अररिया का है. जहां पौसदाहा पंचायत के राजाजी चौक के पास ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए लेकर जाते हुए 60 बोरा यूरिया सहित पिकअप को पकड़ लिया है. सूचना मिलने के बाद नरपतगंज थाने की पुलिस ने इस बारे में ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर पूछताछ किया. इसके बाद 60 बोरा यूरिया सहित पिकअप चालक को पकड़कर नरपतगंज थाना लाया गया. जहां चालक से कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. जहां कई बिंदुओं पर पूछताछ करने के बाद कृषि विभाग के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशाल आनंद , कृषि समन्वयक सुमित कुमार ने नरपतगंज थाना पहुंचे. उसके बाद यूरिया का जांच पड़ताल जारी है. जिसके बाद प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कालाबाजारी के यूरिया को लेकर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान कटिहार के हरदा निवासी मो. रहीम, पिता मो. यासीन बताया जा रहा है. जो खुद गाड़ी मालिक का है.

ग्रामीणों ने यूरिया से लदे पिकअप वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि फारबिसगंज से 60 बोरे यूरिया लेकर नरपतगंज के एनएच 57 होते हुए अचरा जा रहे थे. इसी बीच पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 राजाजी चौक के पास स्थानीय ग्रामीणों को कालाबाजारी करने के बाद यूरिया होने का शक हुआ. जिसपर ग्रामीणों ने पिकअप रोककर चालक से पूछताछ किया. तभी नरपतगंज पुलिस को यूरिया से लदे पिकअप होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने चालक और पिकअप को लेकर थाने चली गई.

इधर, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि 'कालाबाजारी का यूरिया बरामद मामले को लेकर गिरफ्तार चालक और वाहन सहित तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है'. वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चालक को जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- खाद को लेकर भारत सरकार की नीति विफल, कालाबाजारी हुई तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई- सुधाकर


अररिया: बिहार के अररिया में यूरिया का कालाबाजारी (Black Marketing Of Urea In Araria) चल रहा है. नरपतगंज प्रखंड के पौसदाहा पंचायत में काला बाजारी के कुल 60 बोरे यूरिया लदे पिकअप वैन को पकड़ा गया है. उसके साथ ही ग्रामीणों ने पिकअप वैन के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. नरपतगंज पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप चालक को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई है. इसके बाद प्राथिमिकी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में खाद कालाबाजारी की शिकायत पर गोदामों में छापेमारी

अररिया में पकड़ा गया यूरिया: दरअसल यह मामला अररिया का है. जहां पौसदाहा पंचायत के राजाजी चौक के पास ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए लेकर जाते हुए 60 बोरा यूरिया सहित पिकअप को पकड़ लिया है. सूचना मिलने के बाद नरपतगंज थाने की पुलिस ने इस बारे में ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर पूछताछ किया. इसके बाद 60 बोरा यूरिया सहित पिकअप चालक को पकड़कर नरपतगंज थाना लाया गया. जहां चालक से कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. जहां कई बिंदुओं पर पूछताछ करने के बाद कृषि विभाग के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशाल आनंद , कृषि समन्वयक सुमित कुमार ने नरपतगंज थाना पहुंचे. उसके बाद यूरिया का जांच पड़ताल जारी है. जिसके बाद प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कालाबाजारी के यूरिया को लेकर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान कटिहार के हरदा निवासी मो. रहीम, पिता मो. यासीन बताया जा रहा है. जो खुद गाड़ी मालिक का है.

ग्रामीणों ने यूरिया से लदे पिकअप वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि फारबिसगंज से 60 बोरे यूरिया लेकर नरपतगंज के एनएच 57 होते हुए अचरा जा रहे थे. इसी बीच पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 राजाजी चौक के पास स्थानीय ग्रामीणों को कालाबाजारी करने के बाद यूरिया होने का शक हुआ. जिसपर ग्रामीणों ने पिकअप रोककर चालक से पूछताछ किया. तभी नरपतगंज पुलिस को यूरिया से लदे पिकअप होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने चालक और पिकअप को लेकर थाने चली गई.

इधर, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि 'कालाबाजारी का यूरिया बरामद मामले को लेकर गिरफ्तार चालक और वाहन सहित तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है'. वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चालक को जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- खाद को लेकर भारत सरकार की नीति विफल, कालाबाजारी हुई तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई- सुधाकर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.