अररिया: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में भागीरथी गंगा ट्रॉफी, जिला क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप की शुरुआत रविवार से नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में शुरू हो गई है. सत्र 2020-21 में कुल 52 मैच होने हैं. जिला क्रिकेट लीग मैच की ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर रहे.
विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी का हुआ स्वागत
विधायक शाहनवाज आलम और अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया. उसके बाद खेल शुरू हुआ. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, उपाध्यक्ष मनोज बडेडिया सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, सत्येंद्र नाथ शरण, एमए मुजीब ने संयुक्त रूप से अतिथियों को गुलदस्ता, मोमेंटो भेंट कर और साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
![क्रिकेट खिलाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-02-cricket-bh10001_03012021182217_0301f_1609678337_33.jpg)
ब्रेज्जा ब्लास्टर-ए की टीम ने जीता टॉस
टॉस विधायक शाहनवाज आलम के द्वारा सिक्का उछाल कर किया गया. ब्रेज्जा ब्लास्टर-ए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 30-30 ओवरों के इस मैच में ब्रेजा ब्लास्टर-ए के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद एहतेशाम ने 98 रन की पारी खेली. वहीं करन राय ने 30 रन, निसार अहमद ने 25, जलाल मुर्मू ने 23 रन बनाए. यंग टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सानू रहमान ने 3 विकेट लिए.
स्कोर का पीछा करते यंग टाउन क्रिकेट क्लब हारी
बैटिंग करने उतरी यंग टाउन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए. 25 ओवर में अपना सभी विकेट गंवाकर 134 रन ही बना पाए. टीम के अबू अबसार ने 28, नवीन राय ने 22 आंसर खान ने 19 रन का योगदान अपनी टीम को दिया.
ब्रेजा ब्लास्टर ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए निसार अहमद ने 3 विकेट, सुदर्शन झा, करन राय और सरवन कुमार ने दो-दो विकेट लिए. मैच के अंपायर स्टेट पैनल के चांद आजमी और तनवीर आलम स्कोरिंग में अरमान आलम और कॉमेंटेटर में विक्की कुमार आनंद मोहन थे. जिला क्रिकेट लीग के लिए मैदान को काफी खूबसूरत ढंग से सजाया गया था.