अररिया: जिले के दो प्रखंड सालों से बकरा नदी के कटाव का दंश झेल रहा है. अररिया प्रखंड के सतभीटा गांव और जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में कई सालों से कटाव जारी है. इस साल बाढ़ से यहां के लोग दहशत में हैं.
अररिया प्रखंड के सतभीटा गांव में पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. सड़क कट जाने से जान हथेली पर लेकर लोग आवागमन करते हैं. वहीं, सतभीटा जाने का एक मात्र सड़क एनएच 327 पर स्थित था, वो भी बकरा नदी के कटाव में कट गया. इन दोनों गांवों में पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. सालों से बकरा नदी का कटाव इन क्षेत्रों में जारी है.
'सालों से कटाव जारी'
ग्रामीण बताते हैं कि कटाव का सिलसिला सालों से चला आ रहा है. वार्ड नंबर 12 और 13 स्थित लोगों के घर भी बकरा नदी के कटाव में विलीन हो चुके हैं. कटाव से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन आज तक किसी ने इस ओर बचाव कार्य नहीं किया. वहीं, इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है.