अररिया: बिहार के अररिया में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में जयंती मना रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जरुरतमंद मरीजों की जांच की गई. परामर्श के साथ साथ दवाई भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया. इससे पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अररिया में वाजपेई की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: यह निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार जिले के जाने माने चिकित्सक सह भाजपा के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सुदर्शन झा एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ प्रवीण झा द्वारा किया गया. चिकित्सा स्थल पर डॉ के सहयोगी भी मौजूद थे. चिकित्सक सुदर्शन झा ने शिविर में आये मरीजों की जांच की. उन्होंने बताया कि इसमें ज्यादातर रोगी के जांचों उपरांत उचित सलाह देकर दवा लेने को कहा गया. इस शिविर में एक दर्जन के करीब रोगियों की जांच की गई.
भाजपा जयंती सुशासन दिवस के रूप में मना रही है: वहीं जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि पूरे देश में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है. रक्तदान शिविर के दौरान उन्होंने दोनों चिकित्सकों को कार्यालय में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए. विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम में नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
अटल जी की जयंती पर विशेषः जानिए क्यों वे खुद को कहते थे 'बिहारी'
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: खुद को 'बिहारी' कहते थे वाजपेयी जी, बिहार से था खास लगाव
जब अटल बिहारी वाजपेयी ने नीतीश कुमार को फोन कर शपथ लेने को कहा था... वह पल आज भी नहीं भूल पाए...