ETV Bharat / state

अररिया डीएम इनायत खान ने निर्माणाधीन तटबंध का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश - नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा

नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा (under construction embankment of Nuna river) लेने के बाद अररिया डीएम इनायत खान (Araria DM Inayat Khan) ने कहा कि धारा परिवर्तन स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है. तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

डीएम ने नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का लिया जायजा
डीएम ने नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का लिया जायजा
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:45 AM IST

Updated : May 15, 2022, 8:55 AM IST

अररिया: अररिया डीएम इनायत खान (Araria DM Inayat Khan) ने सिकटी प्रखंड स्थित नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा (under construction embankment of Nuna river) लिया. दरअसल. नदी में अचानक हुई जल वृद्धि से निर्माणाधीन तटबंध में कटाव शुरू होने लगा था. जिस वजह से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. उसी कटाव स्थल का जिलाधिकारी ने शनिवार को जायजा लिया. उन्होंने कटे तटबंध का जायजा दहगामा ईद गाह टोला के पास लिया.

ये भी पढ़ें: अररिया में तेज आंधी और बारिश से मक्के की फसल को नुकसान, किसानों की बढ़ी परेशानी

नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा: वहीं, तटबंध का का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि योगदान लेने के बाद क्षेत्र का मुआयना करने आयी हूं. पता चला है कि पिछली बार नूना नदी में 16 बार बाढ़ आयी थी, जिससे लगभग आधा दर्जन गांव का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि नूना नदी के धारा परिवर्तन स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है. तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

तटबंध का स्थिति काफी खराब: जिलाधिकारी ने बताया कि तटबंध का जायजा लेने के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सैदाबाद पुल से लेकर दहगामा तक भी तटबंध का स्थिति काफी खराब है. इसके अलावा घोड़ा चौक, सिघिया तटबंध का भी स्थिति खराब होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी. उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी जल संसाधन विभाग से बात की जाएगी. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सालगुड़ी कचना बाढ़ से हुई तबाही का भी जायजा लिया.

तीरा और पडरिया घाट का भी जायजा: अररिया डीएम इनायत खान ने बकरा नदी के तीरा और पडरिया घाट का भी जायजा लिया. जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी इनायत खान ने प्रखंड मुख्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ विरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख नरगिस बेगम, पूर्व प्रमुख कमरूज्जामा उप प्रमुख लखीचंद प्रमाणिक, मुखिया परवेेज आलम, प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, लाल बाबू, रामदेव पासवान, अरूूण, मंडल के अलावा आदि लोग उपस्थित थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया: अररिया डीएम इनायत खान (Araria DM Inayat Khan) ने सिकटी प्रखंड स्थित नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा (under construction embankment of Nuna river) लिया. दरअसल. नदी में अचानक हुई जल वृद्धि से निर्माणाधीन तटबंध में कटाव शुरू होने लगा था. जिस वजह से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. उसी कटाव स्थल का जिलाधिकारी ने शनिवार को जायजा लिया. उन्होंने कटे तटबंध का जायजा दहगामा ईद गाह टोला के पास लिया.

ये भी पढ़ें: अररिया में तेज आंधी और बारिश से मक्के की फसल को नुकसान, किसानों की बढ़ी परेशानी

नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा: वहीं, तटबंध का का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि योगदान लेने के बाद क्षेत्र का मुआयना करने आयी हूं. पता चला है कि पिछली बार नूना नदी में 16 बार बाढ़ आयी थी, जिससे लगभग आधा दर्जन गांव का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि नूना नदी के धारा परिवर्तन स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है. तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

तटबंध का स्थिति काफी खराब: जिलाधिकारी ने बताया कि तटबंध का जायजा लेने के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सैदाबाद पुल से लेकर दहगामा तक भी तटबंध का स्थिति काफी खराब है. इसके अलावा घोड़ा चौक, सिघिया तटबंध का भी स्थिति खराब होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी. उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी जल संसाधन विभाग से बात की जाएगी. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सालगुड़ी कचना बाढ़ से हुई तबाही का भी जायजा लिया.

तीरा और पडरिया घाट का भी जायजा: अररिया डीएम इनायत खान ने बकरा नदी के तीरा और पडरिया घाट का भी जायजा लिया. जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी इनायत खान ने प्रखंड मुख्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ विरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख नरगिस बेगम, पूर्व प्रमुख कमरूज्जामा उप प्रमुख लखीचंद प्रमाणिक, मुखिया परवेेज आलम, प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, लाल बाबू, रामदेव पासवान, अरूूण, मंडल के अलावा आदि लोग उपस्थित थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 15, 2022, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.