अररिया: बढ़ते जल संकट (Water Crisis ) और दहेज (Dowry) जैसी कुप्रथा की समस्या को लेकर अररिया के दंपत्ति बाइक से लेह-लद्दाख के यात्रा पर निकले. सेव वॉटर जैसे संदेश को लेकर रविकांत और शिल्पी कुमारी इस लंबे सफर में लोगों को इन गंभीर मुद्दों से अवगत कराते हुए निदान बताएंगे.
यह भी पढ़ें: अररिया: तैयारियां पूरी... 22 जून को बजेगा सायरन, होगी मॉक ड्रिल
यात्रा पर पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
रविकांत के इस लंबी यात्रा की शुरुआत शनिवार को एसडीपीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार और डीसीएलआर सलीम अख्तर अंसारी ने झंडी दिखा कर की. इस यात्रा में वे लोग लगभग 2,341 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस मौके पर पदाधिकारियों ने रविकांत और उनकी पत्नी को ढेरों शुभकामनाएं दी है.
पहले भी कर चुके यात्रा
बता दें कि रविकांत ने 2013 में अररिया से बद्रीनाथ साइकिल यात्रा और 29 जून 2018 को अररिया से लेह- लद्दाख मोटर साइकिल यात्रा कर एक कीर्तिमान रच चुके हैं, लेकिन इस यात्रा में उनकी पत्नी भी शामिल हुई हैं.