ETV Bharat / state

Save Water और दहेज के खिलाफ संदेश देने के लिए लेह लद्दाख यात्रा पर निकले अररिया के दंपति

सेव वॉटर और दहेज जैसे अहम मुद्दे को लेकर अररिया के दंपति लेह लद्दाख के लिए रवाना हो गए. इस दौरान लोगों के बीच सेव वॉटर और दहेज जैसे मुद्दों पर संदेश देंगे.

दंपत्ति यात्रा पर निकले.
दंपत्ति यात्रा पर निकले.
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 11:32 PM IST

अररिया: बढ़ते जल संकट (Water Crisis ) और दहेज (Dowry) जैसी कुप्रथा की समस्या को लेकर अररिया के दंपत्ति बाइक से लेह-लद्दाख के यात्रा पर निकले. सेव वॉटर जैसे संदेश को लेकर रविकांत और शिल्पी कुमारी इस लंबे सफर में लोगों को इन गंभीर मुद्दों से अवगत कराते हुए निदान बताएंगे.

यह भी पढ़ें: अररिया: तैयारियां पूरी... 22 जून को बजेगा सायरन, होगी मॉक ड्रिल

यात्रा पर पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
रविकांत के इस लंबी यात्रा की शुरुआत शनिवार को एसडीपीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार और डीसीएलआर सलीम अख्तर अंसारी ने झंडी दिखा कर की. इस यात्रा में वे लोग लगभग 2,341 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस मौके पर पदाधिकारियों ने रविकांत और उनकी पत्नी को ढेरों शुभकामनाएं दी है.

पहले भी कर चुके यात्रा
बता दें कि रविकांत ने 2013 में अररिया से बद्रीनाथ साइकिल यात्रा और 29 जून 2018 को अररिया से लेह- लद्दाख मोटर साइकिल यात्रा कर एक कीर्तिमान रच चुके हैं, लेकिन इस यात्रा में उनकी पत्नी भी शामिल हुई हैं.

अररिया: बढ़ते जल संकट (Water Crisis ) और दहेज (Dowry) जैसी कुप्रथा की समस्या को लेकर अररिया के दंपत्ति बाइक से लेह-लद्दाख के यात्रा पर निकले. सेव वॉटर जैसे संदेश को लेकर रविकांत और शिल्पी कुमारी इस लंबे सफर में लोगों को इन गंभीर मुद्दों से अवगत कराते हुए निदान बताएंगे.

यह भी पढ़ें: अररिया: तैयारियां पूरी... 22 जून को बजेगा सायरन, होगी मॉक ड्रिल

यात्रा पर पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
रविकांत के इस लंबी यात्रा की शुरुआत शनिवार को एसडीपीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार और डीसीएलआर सलीम अख्तर अंसारी ने झंडी दिखा कर की. इस यात्रा में वे लोग लगभग 2,341 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस मौके पर पदाधिकारियों ने रविकांत और उनकी पत्नी को ढेरों शुभकामनाएं दी है.

पहले भी कर चुके यात्रा
बता दें कि रविकांत ने 2013 में अररिया से बद्रीनाथ साइकिल यात्रा और 29 जून 2018 को अररिया से लेह- लद्दाख मोटर साइकिल यात्रा कर एक कीर्तिमान रच चुके हैं, लेकिन इस यात्रा में उनकी पत्नी भी शामिल हुई हैं.

Last Updated : Jul 3, 2021, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.