अररिया: जिले के जोकीहाट स्थित तुरकेली मोड़ के पास अजगरा घाट पर पुल बनाने की शुरुआत हुई थी. बता दें कि वर्ष 2014 में तत्कालीन सांसद और विधायक सरफराज आलम ने बड़े उत्साह और विश्वास के साथ इसका शिलान्यास भी किया था. बड़ी तेजी के साथ पुल निर्माण का कार्य शुरू भी किया गया था. लेकिन अचानक पुल को अधूरा छोड़ कर संवेदक फरार हो गए. इसके बारे में न तो प्रशासन के पास कोई जवाब है और न ही नेता इस पर कुछ बोलना चाहते हैं. इस वजह से निर्माण कार्य रूक गया है.
पूर्णिया जिले को जोड़ता है पुल
स्थानीय ग्रामीणों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाढ़ और बारिश में तो उनका आवागमन भी ठप हो जाता है. वहीं, वर्ष 2014-15 में नदी पर नये पुल निर्माण की स्वीकृति मिली तो लोगों को लगा कि आवागमन में सुविधा होगी. क्योंकि इस पुल से जोकीहाट के दक्षिणी पूर्वी इलाके के साथ पूर्णिया जिले के अमोर तक के लोगों का आवागमन जिला मुख्यालय तक होता है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत है निर्माणाधीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में लोगों को 12 से 15 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है. पुल के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पुल का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन 2017 में आई बाढ़ ने रही सही कसर भी पूरी कर दी. बाढ़ ने पुल के साइड अप्रोच को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया लेकिन लोग आज भी आस लगाए बैठे हैं कि यह पुल बन जाए तो हमारा आवागमन आसान हो जाएगा.