अररिया: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान रविवार को अररिया पहुंचे. वहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर मौकापरस्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है. कांग्रेस के लोगों ने असल मायनों में मुसलमानों, दबले-कुचले लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया है.
![araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5092939_aimimmeet.jpg)
बता दें कि एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित किशनगंज विधायक कमरुल होदा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें पार्टी के कई प्रमुख लोग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जो बयान दिया है उससे किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए. मस्जिद का निर्माण हमेशा से आपस में चंदा इक्ट्ठा कर किया गया है.
सांप्रदायिक शक्तियों को मिली कांग्रेस से ताकत
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कांग्रेस पार्टी पर सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों के साथ हाथ मिला रही है. किशनगंज में हुई जीत को उन्होंने आम आदमी की जीत करार दिया है. मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार को भी घेरा. अख्तरुल ईमान ने कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. लोग सुरक्षित नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: अररियाः फारबिसगंज में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से एक की मौत, कई घायल
विधानसभा में 20 सीटों पर जीतने का दावा- AIMIM
मौके पर नवनिर्वाचित विधायक कमरुल होदा ने कहा कि हमारी पार्टी आने वाले चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. विधानसभा चुनाव में वे पूरी मुस्तैदी और मजबूती से उतरेंगे. कमरुल होदा ने बिहार में 20 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक लोगों की आवाज बनेंगे.