अररिया: मंगलवार को सीएए के विरोध में अररिया पहुंचे एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताते हुए सीएए को वापस लेने की उम्मीद जताई. चुनाव के सवाल पर नकारते हुए कहा कि पहले संविधान बच जाए, तब उसपर चर्चा करेंगे. उन्होंने सीएम नीतीश की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार इनको 'पलटू चाचा' के तौर पर जनता है. इस बार जनता माफ नहीं करेगी.
![araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5713158_ar1.jpg)
'कोर्ट के फैसले पर है भरोसा'
एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरूल इमान मंगवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए अररिया पहुंचे थे. यहां वो केंद्र की बीजेपी सरकार और बिहार की जदयू सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुझे 22 तारीख को आने वाले कोर्ट के फैसले पर पूरा भरोसा है.
सीएम नीतीश की ओर किया इशारा
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार इनको 'पलटू चाचा' के तौर पर जनता है. इस बार जनता माफ नहीं करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि संविधान को तोड़ा नहीं जा सकता. वहीं, चुनाव पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले संविधान बच जाए, तब उसपर चर्चा करेंगे.