अररिया: ट्रक लूटकांड में शामिल आरोपी को महलगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार बताया कि 22 जनवरी को महलगांव थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर करियात के पास एक ट्रक लूट की घटना हुई थी. लूटी गई ट्रक में विदेशी शराब थी.
इस लूटकांड ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया था. तभी से जिले की पुलिस इस ट्रक की बरामदगी को लेकर लगातार छापामारी कर रही थी. इस कांड का उद्भेदन नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के सहयोग से हुआ है. नगर थाना की निशानदेही पर कसबा थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव में अभियुक्त पप्पू यादव के सुसराल में ट्रक होने की खबर मिली थी. मलहरिया गांव में कसबा पुलिस ने छापा मारकर अभियुक्त पप्पू यादव को शराब अनलोड करते गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- अररिया में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
इस कांड में एक और नाम आया था तभी से दूसरे आरोपी की तलाश में महलगांव पुलिस लगी थी. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सोनू यादव उर्फ मनीष रंजन अपने घर पर छुपा हुआ है. इसको लेकर महलगांव थाना अध्यक्ष जीवेश ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कसबा थाना के मलहरिया गांव पहुंची और छापामारी कर सोनू यादव पिता सुबोध प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शराब से लदे ट्रक लूटकांड का उद्भेदन हो गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.