अररिया(फारबिसगंज): फारबिसगंज ट्रेनिंग स्कूल में बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए एक मुन्ना भाई को परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्राधीक्षक आफताब आलम ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया युवक अपने चचेरे छोटे भाई के बदले परीक्षा में शामिल हुआ था. उक्त युवक का नाम मो. अब्दुल्ला है. जो चकई हाट थाना जोकीहाट वार्ड 10 का निवासी है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
अंग्रेजी विषय की दे रहा था परीक्षा
वह अपने चचेरे भाई मो. इस्माइल के बदले केंद्र संख्या 12502 ट्रेनिंग स्कूल में शनिवार को दूसरी पाली के अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हुआ था. मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने बताया कि मुन्ना भाई युवक को केंद्राधीक्षक के द्वारा थाने को सुपुर्द किया गया है.
11वीं का छात्र है युवक
हिरासत में लिया गया युवक मिल्लिया कॉलेज के 11वीं का छात्र बताया जा रहा है. वहीं मो. इस्माइल अररिया के जनता उच्च विद्यालय चकई का छात्र था. जिसका परीक्षा केन्द्र फारबिसगंज के ट्रेनिंग स्कूल में पड़ा था. जिसके बदले उसके चचेरा बड़ा भाई मो. अब्दुल्ला परीक्षा देने आया था. कहा कि हिरासत में लिए गए युवक को सीएस के आवेदन अनुसार जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.