अररिया( बैरगाछी): जिले में बैरगाछी डायवर्सन के पास बकरा नदी में सोमवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक का शव मंगलवार को बांस की झाड़ियों से बरामद किया गया. इस घटना के बाद परिजनों सहित पूरे खान टोला में मातम का माहौल बन गया है.
मृतक युवक की पहचान जुल्फिकार खान के रूप में हुई है. स्थानीय निवासी हीरा खान ने बताया कि वो अपने 8 भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. वहीं, घटना को लेकर हीरा ने बताया कि जुल्फिकार अपने दोस्तों के साथ डायवर्सन के करीब बकरा नदी से हुए कटाव वाली जगह पर नहाने गया था. उसी क्रम में वो डूब गया. जिसकी तलाश देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने की थी, लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका था. वहीं, मंगलवार की सुबह भंगिया पुल के पश्चिम बांस की झाड़ियों में उसका शव मिला.
सरकारी सहायता लेने से किया इनकार
इस मामले को लेकर समाजसेवी और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शाद अहमद बबलू ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बैरगाछी थाना में लिखित आवेदन दिया है कि हमें कोई सरकारी सहायता नहीं चाहिए. वहीं, परिजनों ने जुल्फीकार का पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया है. इसके अलावा घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम पीड़ित परिवार से मिलने खान टोला पहुंची. जहां उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया. साथ ही दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार वालों को सांत्वना दी.