ETV Bharat / state

अररिया: बैंक में पैसा जमा करने गया युवक नशाखुरानी का शिकार, बदमाशों ने 90 हजार रुपये लूटे - लुटेरों ने युवक को कुछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया

वह पैसा जमा करने के लिए फार्म भर ही रहा था. तभी दो अनजान व्यक्ति उससे फार्म भरने के लिए कलम मांगने लगे. उसी दौरान अपराधियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया.

पीड़ित शम्भू कुमार
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:20 AM IST

अररिया: बैंक ऑफ बड़ौदा में दुकान का पैसा जमा करने गए युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर लुटेरों ने 90 हजार रुपये लूट लिए. युवक बापू मार्केट में दवा दुकान पर काम करता है. अज्ञात लुटेरों ने युवक से फार्म भरने के लिए कलम मांगा. उसी दौरान लुटेरों ने युवक को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वो बेहोश हो गया और लुटेरे सारा पैसे लेकर युवक की जेब में रुपया नुमा कागज रखकर फरार हो गए.

Young man told
आपबीती बताया युवक

युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार
अररिया नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. उसके पॉकेट में रखे 90 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए. युवक का नाम शम्भू कुमार बताया जा रहा है.

Rupee paper
रुपए नुमा कागज

फार्म भरने के लिए मांगी कलम
पीड़ित शम्भू कुमार ने बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया था. वह पैसा जमा करने के लिए फार्म भर ही रहा था. तभी दो अनजान व्यक्ति उससे फार्म भरने के लिए कलम मांगने लगे. युवक ने अनजान लुटेरों को फार्म भरने के बाद कलम देने को कहा. उसी दौरान अपराधियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया और चोर उसकी पॉकेट से पैसा निकालकर रुमाल में रुपया नुमा कागज रखकर फरार हो गए.

बैंक में पैसा जमा करने आया व्यक्ति हुआ नशाखुरानी का शिकार

ढेंगा पलासी वार्ड संख्या 4 का निवासी
पीड़ित युवक ने बताया कि वह अररिया के बापू मार्केट के न्यू सोनू ड्रग्स दुकान में काम करता है. साथ ही उसने बताया कि वह ढेंगा पलासी वार्ड संख्या-4 का निवासी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

अररिया: बैंक ऑफ बड़ौदा में दुकान का पैसा जमा करने गए युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर लुटेरों ने 90 हजार रुपये लूट लिए. युवक बापू मार्केट में दवा दुकान पर काम करता है. अज्ञात लुटेरों ने युवक से फार्म भरने के लिए कलम मांगा. उसी दौरान लुटेरों ने युवक को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वो बेहोश हो गया और लुटेरे सारा पैसे लेकर युवक की जेब में रुपया नुमा कागज रखकर फरार हो गए.

Young man told
आपबीती बताया युवक

युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार
अररिया नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. उसके पॉकेट में रखे 90 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए. युवक का नाम शम्भू कुमार बताया जा रहा है.

Rupee paper
रुपए नुमा कागज

फार्म भरने के लिए मांगी कलम
पीड़ित शम्भू कुमार ने बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया था. वह पैसा जमा करने के लिए फार्म भर ही रहा था. तभी दो अनजान व्यक्ति उससे फार्म भरने के लिए कलम मांगने लगे. युवक ने अनजान लुटेरों को फार्म भरने के बाद कलम देने को कहा. उसी दौरान अपराधियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया और चोर उसकी पॉकेट से पैसा निकालकर रुमाल में रुपया नुमा कागज रखकर फरार हो गए.

बैंक में पैसा जमा करने आया व्यक्ति हुआ नशाखुरानी का शिकार

ढेंगा पलासी वार्ड संख्या 4 का निवासी
पीड़ित युवक ने बताया कि वह अररिया के बापू मार्केट के न्यू सोनू ड्रग्स दुकान में काम करता है. साथ ही उसने बताया कि वह ढेंगा पलासी वार्ड संख्या-4 का निवासी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

Intro:बैंक ऑफ़ बड़ोदरा में दुकान का पैसा जमा करने गए शख़्स को नशीला पदार्थ सूंघा 90 हज़ार का लूट। बापू मार्केट में दवा दुकानदार के यहां काम करता है। फ़ॉर्म भरने के लिए कलम मांगा उसी दौरान कुछ सूंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। और पैसा निकाल उसके पॉकेट में रुपए नुमा काग़ज़ रुमाल में लपेट उसके पॉकेट में रख फ़रार हो गया।Body:अररिया नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ोदरा में पैसा जमा करने आए युवक को नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। उसके पॉकेट में रखे 90 हज़ार रुपए लेकर चंपत हो गया। युवक का नाम शम्भू कुमार है। उन्होंने बताया कि दो अनजान व्यक्ति उससे फ़ॉर्म भरने के लिए कलम मांगने लगा। उससे फ़ॉर्म भरने के बाद देने को कहा उसी दौरान उसे नशीला पदार्थ सूंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गया और चोर उसके पॉकेट से पैसा निकाल रुमाल में रुपएनुमा कागज़ लपेट पॉकेट में रख फ़रार हो गया। अररिया के बापू मार्केट न्यू सोनू ड्रग्स दुकान में रहता है। घर ढेंगा पलासी वार्ड संख्या 4 का निवासी है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट पीड़ित शम्भू कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.