ETV Bharat / state

अररियाः गेरुआ नदी में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत - ईटीवी भारत

फारबिसगंज के बड़ेपारा पंचायत की गेरुआ नदी (Gerua River) में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति मवेशी चराने के दौरान नदी पार करते हुए डूब गए थे. बाद में स्थानीय लोगों ने मछुआरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला.

न
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:40 PM IST

अररियाः नरपतगंज प्रखंड (Narpatganj Block) क्षेत्र के बड़ेपारा पंचायत की गेरुआ नदी (Gerua River) में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: RPF जवान ने पत्नी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर

बताया जाता है कि मृत व्यक्ति पौसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 के निवासी सुरेंद्र सिंह पिता नित्यानंद सिंह हैं. जो कृषि के साथ-साथ पशुपालक कर परिवार का गुजर-बसर करते थे. रविवार को मवेशी चराने के दौरान बड़ेपारा पंचायत अंतर्गत गेरुवा नदी पहुंचे थे, जहां नदी पार करने के दौरान डूबने से लापता हो गए.

घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने लगातार खोजबीन के बाद स्थानीय मछुआरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. इसके बाद नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन से जानकारी ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और उसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में पुलिस जवान ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या

घटना के जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव, सरपंच तूलानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित कई जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गेरुवा नदी में डूबे व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया.

अररियाः नरपतगंज प्रखंड (Narpatganj Block) क्षेत्र के बड़ेपारा पंचायत की गेरुआ नदी (Gerua River) में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: RPF जवान ने पत्नी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर

बताया जाता है कि मृत व्यक्ति पौसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 के निवासी सुरेंद्र सिंह पिता नित्यानंद सिंह हैं. जो कृषि के साथ-साथ पशुपालक कर परिवार का गुजर-बसर करते थे. रविवार को मवेशी चराने के दौरान बड़ेपारा पंचायत अंतर्गत गेरुवा नदी पहुंचे थे, जहां नदी पार करने के दौरान डूबने से लापता हो गए.

घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने लगातार खोजबीन के बाद स्थानीय मछुआरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. इसके बाद नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन से जानकारी ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और उसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में पुलिस जवान ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या

घटना के जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव, सरपंच तूलानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित कई जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गेरुवा नदी में डूबे व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.