अररिया: नेपाल सशस्त्र पुलिस ने जोगबनी बार्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने 1 करोड़ 9 लाख भारतीय करेंसी जब्त किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ब्लैक मनी हो सकती है. फिलहाल, मामले में जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर भारत-नेपाल की जोगबनी सीमा स्थित एकीकृत भन्सार जांच चौकी के विराटनगर परिसर से 1 करोड़ 9 लाख 79 हजार 500 भारतीय रुपये की बरामदगी की है. भंसार चेक पोस्ट पर ट्रक की चेंकिंग के दौरान रुपयों को बरामद किया गया. गाड़ी का नंबर डब्लू बी 73 ई 7635 बताया जा रहा है. बरामद रुपयों में 500 के 21,955 नोट शामिल हैं. ये रुपये गुटखे के रैपर में छिपाकर ले जाए जा रहे थे.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि हवाला की मोटी रकम भारत से नेपाल आने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मालवाहक गाड़ियों की कड़ी निगरानी शुरू की. इस दौरान जोगबनी सीमा से नेपाल प्रवेश किए एक ट्रक में गुटखा के रैपर में रुपये लपेट कर रखे गए थे. जिसकी पुलिस ने जांच की.
नेपाल पुलिस ने दी जानकारी
सशस्त्र पुलिस नेपाल के एसपी नेत्र कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. नेपाल पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. ये रुपया किसके हैं, कहां से आए, किसने नेपाल पहुंचाने को कहा इन तमाम सवालों के जवाब के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है.