ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बार्डर से 1 करोड़ 9 लाख रुपये भारतीय करेंसी बरामद - illegal money recovered from indo nepal border

नेपाल पुलिस ने आईसीपी भन्सार से 1 करोड़ 9 लाख भारतीय रुपया बरामद किया. पुलिस ने जब्त रुपया हवाला का होने की आशंका जताई है,

नेपाल पुलिस की कार्रवाई
नेपाल पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : May 5, 2020, 9:43 PM IST

Updated : May 5, 2020, 10:15 PM IST

अररिया: नेपाल सशस्त्र पुलिस ने जोगबनी बार्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने 1 करोड़ 9 लाख भारतीय करेंसी जब्त किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ब्लैक मनी हो सकती है. फिलहाल, मामले में जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर भारत-नेपाल की जोगबनी सीमा स्थित एकीकृत भन्सार जांच चौकी के विराटनगर परिसर से 1 करोड़ 9 लाख 79 हजार 500 भारतीय रुपये की बरामदगी की है. भंसार चेक पोस्ट पर ट्रक की चेंकिंग के दौरान रुपयों को बरामद किया गया. गाड़ी का नंबर डब्लू बी 73 ई 7635 बताया जा रहा है. बरामद रुपयों में 500 के 21,955 नोट शामिल हैं. ये रुपये गुटखे के रैपर में छिपाकर ले जाए जा रहे थे.

Araria
रुपयों की जांच करती पुलिस

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि हवाला की मोटी रकम भारत से नेपाल आने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मालवाहक गाड़ियों की कड़ी निगरानी शुरू की. इस दौरान जोगबनी सीमा से नेपाल प्रवेश किए एक ट्रक में गुटखा के रैपर में रुपये लपेट कर रखे गए थे. जिसकी पुलिस ने जांच की.

नेपाल पुलिस ने दी जानकारी
सशस्त्र पुलिस नेपाल के एसपी नेत्र कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. नेपाल पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. ये रुपया किसके हैं, कहां से आए, किसने नेपाल पहुंचाने को कहा इन तमाम सवालों के जवाब के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है.

अररिया: नेपाल सशस्त्र पुलिस ने जोगबनी बार्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने 1 करोड़ 9 लाख भारतीय करेंसी जब्त किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ब्लैक मनी हो सकती है. फिलहाल, मामले में जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर भारत-नेपाल की जोगबनी सीमा स्थित एकीकृत भन्सार जांच चौकी के विराटनगर परिसर से 1 करोड़ 9 लाख 79 हजार 500 भारतीय रुपये की बरामदगी की है. भंसार चेक पोस्ट पर ट्रक की चेंकिंग के दौरान रुपयों को बरामद किया गया. गाड़ी का नंबर डब्लू बी 73 ई 7635 बताया जा रहा है. बरामद रुपयों में 500 के 21,955 नोट शामिल हैं. ये रुपये गुटखे के रैपर में छिपाकर ले जाए जा रहे थे.

Araria
रुपयों की जांच करती पुलिस

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि हवाला की मोटी रकम भारत से नेपाल आने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मालवाहक गाड़ियों की कड़ी निगरानी शुरू की. इस दौरान जोगबनी सीमा से नेपाल प्रवेश किए एक ट्रक में गुटखा के रैपर में रुपये लपेट कर रखे गए थे. जिसकी पुलिस ने जांच की.

नेपाल पुलिस ने दी जानकारी
सशस्त्र पुलिस नेपाल के एसपी नेत्र कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. नेपाल पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. ये रुपया किसके हैं, कहां से आए, किसने नेपाल पहुंचाने को कहा इन तमाम सवालों के जवाब के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है.

Last Updated : May 5, 2020, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.