बोगोटा : स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के एजेंट ने बताया है कि 22 नवंबर को रद्द हुए प्रदर्शनी टेनिस मैच का आयोजन अगले साल मार्च में हो सकता है.
इस मैच में फेडरर और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव मोवीस्टार एरेना में 22 नवंबर को एक दूसरे के सामने उतरने वाले थे, लेकिन ये मैच बोगोटा में सरकार विरोधी प्रदर्शन को रोकने के लिए वहां के मेयर द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के कारण रद्द कर दिया गया.
फेडरर के एजेंट टोनी गोडसिक ने कहा है कि इस फैसले से प्रशंसकों की जेब पर असर नहीं पड़ेगा.
स्थानीय अखबर एल कोलांबियानो ने टोनी के हवाले से लिखा है, "या तो हम मैच के लिए नई तारीख का ऐलान करेंगे या फिर प्रशंसकों को उनका पैसा वापस दिया जाएगा."
ये भी पढ़े- मेरी टेनिस यात्रा का ये विशेष सप्ताह होगा- जीवन नेदुचेझियन
उन्होंने कहा कि मैच मियामी ओपन के बीच में खेला जा सकता है. मियामी ओपन 23 मार्च से पांच अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा.
ये बात हालांकि साफ नहीं है कि फेडरर के विपक्ष में ज्वेरेव ही होंगे या कोई और.
फेडरर अभी तक सिर्फ एक बार कोलंबिया में खेले हैं. 2012 में उन्होंने बोगोटा में ही फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को प्रदर्शनी मैच में हराया था.