ETV Bharat / sports

PKL-8: दूसरे भाग में पटना का सामना गुजरात से, आगामी मैचों का शेड्यूल

प्रो-कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सोमवार से शुरू हो रहे सीजन 8 के शेड्यूल का अगला भाग जारी कर दिया है.

प्रो कबड्डी लीग  Pro Kabbadi League  पीकेएल 8  PKL 8  Patna Pirates  Gujarat Giants  पटना पाइरेट्स  गुजरात जायंट्स  मशाल स्पोर्ट्स
Pro Kabbadi League
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सोमवार से शुरू हो रहे सीजन 8 के शेड्यूल का अगला भाग जारी कर दिया है. मौजूदा सीजन के अगले भाग में कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.

पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धा और अन्य के खिलाफ खेलकर प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) मैचों को फिर से शुरू करेगा, जबकि तमिल थलाइवाज का सामना ग्रेट सदर्न डर्बी में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स से होगा. यहां व्हाइट फील्ड के शेरेटन ग्रांड होटल और कन्वेंशन सेंटर में बायो-बबल में खेले जाने वाले आगामी कार्यक्रम के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: Australian Open: 4 दशक बाद एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब

मौजूदा अंक तालिका के अनुसार, बेंगलुरु बुल्स 46 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. जबकि पटना पाइरेट्स 45 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

प्रो कबड्डी लीग के आगामी मैचों का शेड्यूल:

  • 31 जनवरी सोमवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली केसी बनाम यू मुंबा.
  • 1 फरवरी मंगलवार : बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा.
  • 2 फरवरी बुधवार : यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन बनाम यू मुंबा.
  • 3 फरवरी गुरुवार : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली केसी और तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवाज.
  • 4 फरवरी शुक्रवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वारियर्स, दबंग दिल्ली केसी बनाम बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स बनाम पटना पाइरेट्स.
  • 5 फरवरी शनिवार : यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स.
  • 6 फरवरी रविवार : पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन.

नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सोमवार से शुरू हो रहे सीजन 8 के शेड्यूल का अगला भाग जारी कर दिया है. मौजूदा सीजन के अगले भाग में कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.

पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धा और अन्य के खिलाफ खेलकर प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) मैचों को फिर से शुरू करेगा, जबकि तमिल थलाइवाज का सामना ग्रेट सदर्न डर्बी में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स से होगा. यहां व्हाइट फील्ड के शेरेटन ग्रांड होटल और कन्वेंशन सेंटर में बायो-बबल में खेले जाने वाले आगामी कार्यक्रम के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: Australian Open: 4 दशक बाद एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब

मौजूदा अंक तालिका के अनुसार, बेंगलुरु बुल्स 46 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. जबकि पटना पाइरेट्स 45 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

प्रो कबड्डी लीग के आगामी मैचों का शेड्यूल:

  • 31 जनवरी सोमवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली केसी बनाम यू मुंबा.
  • 1 फरवरी मंगलवार : बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा.
  • 2 फरवरी बुधवार : यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन बनाम यू मुंबा.
  • 3 फरवरी गुरुवार : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली केसी और तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवाज.
  • 4 फरवरी शुक्रवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वारियर्स, दबंग दिल्ली केसी बनाम बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स बनाम पटना पाइरेट्स.
  • 5 फरवरी शनिवार : यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स.
  • 6 फरवरी रविवार : पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.