ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स: विकास कृष्णन फाइनल में, आशीष और सतीश ने टीम में जगह बनाई - ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स

ओलंपिक क्वालीफायर 2020 के लिए भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम में आशीष कुमार, सचिन कुमार और सतीश कुमार ने अपने-अपने वर्ग में जगह बनाई.

Olympic qualifier trials
Olympic qualifier trials
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:50 PM IST

बेंगलुरू: एशियाई रजत पदकधारी आशीष कुमार (75 किग्रा) और अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम में जगह सुनिश्चित की जबकि वापसी करने वाले विकास कृष्णन (69 किग्रा) ने रविवार को ट्रायल्स के शुरूआती दिन फाइनल में प्रवेश किया.

आशीष ने मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन और दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी अंकित खटाना को सर्वसम्मत फैसले में पस्त किया तथा तीन से 14 फरवरी तक चीन में होने वाले एशिया/ओसेनिया जोन क्वालीफायर के लिए टीम में स्थान पक्का किया.

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के पदकधारी सतीश ने नरेंदर पर विभाजित फैसले में जीत दर्ज कर स्थान सुनिश्चित किया. इन दोनों के अलावा सचिन कुमार ने ब्रिजेश यादव पर जीत से 81 किग्रा में टीम में जगह बनाई.

विकास कृष्णन
विकास कृष्णन

इस वर्ग में एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान को भी भाग लेना था लेकिन उन्हें डोप परीक्षण में विफल होने के बाद एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया. अन्य नतीजों में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ने आशीष कुल्हेरिया पर सर्वसम्मत जीत से फाइनल में प्रवेश किया.

इस साल के शुरू में चोट के कारण विकास ने पेशेवर सर्किट पर ब्रेक लगाने का फैसला किया. हाल में दक्षिण एशियाई खेलों के चैम्पियन का सामना सोमवार को फाइनल में दुर्योधन नेगी से होगा जिन्होंने नवीन बूरा को विभाजित फैसले में हराया.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने भी कविंद्र सिंह बिष्ट को विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब सोलंकी का सामना मोहम्मद हसमुद्दीन से होगा जिन्होंने सचिन सिवाच को बाहर किया. नवीन कुमार ने 91 किग्रा में गौरव चौहान के खिलाफ शुरूआती मुकाबला जीता लिया और अब वो नमन तंवर के सामने होंगे.

अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने पहले ही सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतकर अपना टीम में स्थान सुनिश्चित कर लिया था. पंघाल ने रजत जबकि कौशिक ने कांस्य जीतकर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के मानदंड को पूरा किया था.

बेंगलुरू: एशियाई रजत पदकधारी आशीष कुमार (75 किग्रा) और अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम में जगह सुनिश्चित की जबकि वापसी करने वाले विकास कृष्णन (69 किग्रा) ने रविवार को ट्रायल्स के शुरूआती दिन फाइनल में प्रवेश किया.

आशीष ने मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन और दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी अंकित खटाना को सर्वसम्मत फैसले में पस्त किया तथा तीन से 14 फरवरी तक चीन में होने वाले एशिया/ओसेनिया जोन क्वालीफायर के लिए टीम में स्थान पक्का किया.

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के पदकधारी सतीश ने नरेंदर पर विभाजित फैसले में जीत दर्ज कर स्थान सुनिश्चित किया. इन दोनों के अलावा सचिन कुमार ने ब्रिजेश यादव पर जीत से 81 किग्रा में टीम में जगह बनाई.

विकास कृष्णन
विकास कृष्णन

इस वर्ग में एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान को भी भाग लेना था लेकिन उन्हें डोप परीक्षण में विफल होने के बाद एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया. अन्य नतीजों में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ने आशीष कुल्हेरिया पर सर्वसम्मत जीत से फाइनल में प्रवेश किया.

इस साल के शुरू में चोट के कारण विकास ने पेशेवर सर्किट पर ब्रेक लगाने का फैसला किया. हाल में दक्षिण एशियाई खेलों के चैम्पियन का सामना सोमवार को फाइनल में दुर्योधन नेगी से होगा जिन्होंने नवीन बूरा को विभाजित फैसले में हराया.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने भी कविंद्र सिंह बिष्ट को विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब सोलंकी का सामना मोहम्मद हसमुद्दीन से होगा जिन्होंने सचिन सिवाच को बाहर किया. नवीन कुमार ने 91 किग्रा में गौरव चौहान के खिलाफ शुरूआती मुकाबला जीता लिया और अब वो नमन तंवर के सामने होंगे.

अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने पहले ही सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतकर अपना टीम में स्थान सुनिश्चित कर लिया था. पंघाल ने रजत जबकि कौशिक ने कांस्य जीतकर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के मानदंड को पूरा किया था.

Intro:Body:

ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स: विकास कृष्णन फाइनल में, आशीष और सतीश ने टीम में जगह बनाई



 



ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम में आशीष कुमार, सचिन कुमार और सतीश कुमार ने अपने-अपने वर्ग में जगह बनाई.





बेंगलुरू: एशियाई रजत पदकधारी आशीष कुमार (75 किग्रा) और अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम में जगह सुनिश्चित की जबकि वापसी करने वाले विकास कृष्णन (69 किग्रा) ने रविवार को ट्रायल्स के शुरूआती दिन फाइनल में प्रवेश किया.



आशीष ने मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन और दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी अंकित खटाना को सर्वसम्मत फैसले में पस्त किया तथा तीन से 14 फरवरी तक चीन में होने वाले एशिया/ओसेनिया जोन क्वालीफायर के लिए टीम में स्थान पक्का किया.



राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के पदकधारी सतीश ने नरेंदर पर विभाजित फैसले में जीत दर्ज कर स्थान सुनिश्चित किया. इन दोनों के अलावा सचिन कुमार ने ब्रिजेश यादव पर जीत से 81 किग्रा में टीम में जगह बनाई.



इस वर्ग में एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान को भी भाग लेना था लेकिन उन्हें डोप परीक्षण में विफल होने के बाद एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया. अन्य नतीजों में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ने आशीष कुल्हेरिया पर सर्वसम्मत जीत से फाइनल में प्रवेश किया.



इस साल के शुरू में चोट के कारण विकास ने पेशेवर सर्किट पर ब्रेक लगाने का फैसला किया. हाल में दक्षिण एशियाई खेलों के चैम्पियन का सामना सोमवार को फाइनल में दुर्योधन नेगी से होगा जिन्होंने नवीन बूरा को विभाजित फैसले में हराया.



राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने भी कविंद्र सिंह बिष्ट को विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब सोलंकी का सामना मोहम्मद हसमुद्दीन से होगा जिन्होंने सचिन सिवाच को बाहर किया. नवीन कुमार ने 91 किग्रा में गौरव चौहान के खिलाफ शुरूआती मुकाबला जीता लिया और अब वो नमन तंवर के सामने होंगे.



अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने पहले ही सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतकर अपना टीम में स्थान सुनिश्चित कर लिया था. पंघाल ने रजत जबकि कौशिक ने कांस्य जीतकर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के मानदंड को पूरा किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.