दुबई : भारतीय पैरा एथलीट निषाद का ये कोटा टोक्यो खेलों के लिए भारत का 9वां कोटा है. भारत ने अब तक तीन कांस्य समेत छह पदक जीत लिए हैं जबकि लंदन में 2017 में हुई चैंपियनशिप में उसके पांच पदक थे.
टाउनसेंड राबर्ट्स ने जीता गोल्ड
पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में विश्व रेकॉर्डधारी अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड राबर्ट्स ने 2.03 मीटर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और चीन के होंगजे चेन ने सिल्वर मेडल जीता.
टोक्यो में पदक के प्रबल दावेदार
निषाद ने भारतीय पैरालिंपिक समिति से कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. ये मेरी पहली विश्व चैंपियनशिप है. मैने कभी सोचा नहीं था कि पदक जीतूंगा. मेरा अगला लक्ष्य टोक्यो पैरालिंपिक 2020 है.’ भारतीय कोच सत्यनारायण ने कहा कि निषाद में अपार संभावनाएं हैं और वो टोक्यो में पदक के प्रबल दावेदार हैं.
विश्व पैरा एथलेटिक्सः योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया सातवां पैरालंपिक कोटा
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर योगेश कथुनिया ने भारत को सातवां कोटा दिलाया था. इससे पहले अजीत सिंह, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर, प्रवीण कुमार टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके है.