दोहा : दोहा में खेली जा रही शूटिंग की एशियन चैम्पियनशिप में अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान द्वारा मैन स्कीट में पोडियम पर पहला और दूसरा स्थान किया. वहीं युवा निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने कांस्य पदक अपने नाम किया. जिसके बाद ही भारत के ओलम्पिक कोटे की गिनती 15 तक पहुंच गई. आपको बता दें कि इस बार भारतीय शूटर्स ने 15 ओलंपिक कोटे अपने नाम किया जो बीते सालों के मुकाबलें ज्यादा हैं.
ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक कोटा है, 2016 रियो ओलंपिक में 12 कोटे भारत के नाम के थे और 2012 में लंदन में 11 कोटे थे.
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, "15 कोटे और स्कीट में दो मेडल, अंगद और मैराज - बहुत खूब लड़कों. आप लोगों पर मुझे गर्व है. आप लोग मेरी उम्मीद से इस बार एक ज्यादा कोटा लाए हैं."
इन इवेंट्स में भारतीय निशानेबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा
1) अंजुम मौदगिल - महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल - विश्व चैम्पियनशिप
2) अपूर्वी चंदेला - महिला 10 मीटर एयर राइफल - विश्व चैम्पियनशिप
3) सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल - ISSF विश्व कप
4) दिव्यांश सिंह पंवार - पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल - ISSF विश्व कप
5) अभिषेक वर्मा - पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल - ISSF विश्व कप
6) राही सरनोबत - महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल - ISSF विश्व कप
7) मनु भाकर - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल - ISSF विश्व कप
8) संजीव राजपूत - पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल - ISSF विश्व कप
9) यशस्विनी सिंह देसवाल - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल - ISSF विश्व कप
10) दीपक कुमार - एशियाई चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल
11) चिंकी यादव - महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल - एशियाई चैम्पियनशिप
12) तेजस्विनी सावंत - महिलाओं की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल - एशियाई चैम्पियनशिप
13) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर - पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल - एशियाई चैम्पियनशिप
14) अंगद वीर सिंह बाजवा - पुरुषों की स्कीट - एशियाई चैम्पियनशिप
15) मैराज अहमद खान - पुरुषों की स्कीट - एशियाई चैम्पियनशिप