ETV Bharat / sports

Champions League: कीलियन एम्बाप्पे का नया रिकॉर्ड, मेसी को छोड़ा पीछे - यूरोपीय चैम्पियंस लीग

लियोनेल मेसी के रिकॉर्ड तोड़ते हुए फ्रांस के खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे चैम्पियंस लीग में 15 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Mbappe
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 7:36 PM IST

ब्रुजेस (बेल्जियम): फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे यूरोपीय चैम्पियंस लीग में 15 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस क्रम में उन्होंने महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा. एम्बाप्पे ने ये कीर्तिमान मंगलवार देर रात बेल्जियम के क्लब ब्रुग के खिलाफ मिली 5-0 की जीत के दौरान बनाया.

एम्बाप्पे मैच के दूसरे हाफ में एक सब्स्टीट्यूट के रूप में आए और दमदार हैट्रिक लगाई.

मैच की शुरुआत से ही पीएसजी का दबदबा देखने को मिला. सातवें मिनट में स्ट्राइकर माउरो इकार्डी ने गोल करके मेहमान टीम को आगे कर दिया.

पीएसजी के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे
पीएसजी के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे

दूसरे हाफ में पीएसजी अधिक आक्रामक हो गई. 61वें मिनट में एम्बाप्पे ने मुकाबले का अपना पहला गोल करते हुए पीएसजी की बढ़त को दोगुना कर दिया.

इसके दो मिनट बाद, इकार्डी ने गोल किया.

एम्बाप्पे ने जल्द ही अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली. उन्होंने 79 और 83वें मिनट में गोल दागा. 20 वर्ष और 306 दिन की उम्र में एम्बाप्पे के नाम इस टूर्नामेंट में 15 गोल हैं. मेसी ने इतने ही गोल 21 साल और 288 दिन की उम्र में दागे थे.

ब्रुजेस (बेल्जियम): फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे यूरोपीय चैम्पियंस लीग में 15 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस क्रम में उन्होंने महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा. एम्बाप्पे ने ये कीर्तिमान मंगलवार देर रात बेल्जियम के क्लब ब्रुग के खिलाफ मिली 5-0 की जीत के दौरान बनाया.

एम्बाप्पे मैच के दूसरे हाफ में एक सब्स्टीट्यूट के रूप में आए और दमदार हैट्रिक लगाई.

मैच की शुरुआत से ही पीएसजी का दबदबा देखने को मिला. सातवें मिनट में स्ट्राइकर माउरो इकार्डी ने गोल करके मेहमान टीम को आगे कर दिया.

पीएसजी के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे
पीएसजी के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे

दूसरे हाफ में पीएसजी अधिक आक्रामक हो गई. 61वें मिनट में एम्बाप्पे ने मुकाबले का अपना पहला गोल करते हुए पीएसजी की बढ़त को दोगुना कर दिया.

इसके दो मिनट बाद, इकार्डी ने गोल किया.

एम्बाप्पे ने जल्द ही अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली. उन्होंने 79 और 83वें मिनट में गोल दागा. 20 वर्ष और 306 दिन की उम्र में एम्बाप्पे के नाम इस टूर्नामेंट में 15 गोल हैं. मेसी ने इतने ही गोल 21 साल और 288 दिन की उम्र में दागे थे.

Intro:Body:

Champions League: कीलियन एम्बाप्पे का नया रिकॉर्ड, मेसी को छोड़ा पिछे



 



लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए फॉरवर्ड खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे चैम्पियंस लीग में 15 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.





ब्रुजेस (बेल्जियम): फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे यूरोपीय चैम्पियंस लीग में 15 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस क्रम में उन्होंने महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा. एम्बाप्पे ने ये कीर्तिमान मंगलवार देर रात बेल्जियम के क्लब ब्रुग के खिलाफ मिली 5-0 की जीत के दौरान बनाया.



एम्बाप्पे मैच के दूसरे हाफ में एक सब्स्टीट्यूट के रूप में आए और दमदार हैट्रिक लगाई.



मैच की शुरुआत से ही पीएसजी का दबदबा देखने को मिला. सातवें मिनट में स्ट्राइकर माउरो इकार्डी ने गोल करके मेहमान टीम को आगे कर दिया.



दूसरे हाफ में पीएसजी अधिक आक्रामक हो गई. 61वें मिनट में एम्बाप्पे ने मुकाबले का अपना पहला गोल करते हुए पीएसजी की बढ़त को दोगुना कर दिया.



इसके दो मिनट बाद, इकार्डी ने गोल किया.



एम्बाप्पे ने जल्द ही अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली. उन्होंने 79 और 83वें मिनट में गोल दागा. 20 वर्ष और 306 दिन की उम्र में एम्बाप्पे के नाम इस टूर्नामेंट में 15 गोल हैं. मेसी ने इतने ही गोल 21 साल और 288 दिन की उम्र में दागे थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.