ETV Bharat / sports

'बैलोन डि ओर' जीतने के बाद मेसी बोले- उम्र का असर खेल पर नहीं पड़ने दूंगा - मेगान रोपिनो

लियोनेल मेस्सी ने कहा कि, 'सब कुछ ठीक रहा तो मुझे लगता है कि कुछ साल और खेल सकता हूं. समय मानो उड़ रहा है और सब कुछ अचानक हो रहा है.'

बैलोन डि ओर
बैलोन डि ओर
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:31 AM IST

पेरिस: छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बैलोन डि ओर जीतने वाले 32 बरस के लियोनेल मेस्सी ने कहा कि वह उम्र को अपने खेल के आड़े नहीं आने देंगे, अमेरिका की विश्व कप सुपरस्टार मेगान रोपिनो ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता.

मेगान पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सकी लेकिन मेस्सी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ आए थे. यह 2015 के बाद मेस्सी का पहला बैलोन डि ओर पुरस्कार और कैरियर का रिकॉर्ड छठा पुरस्कार है.

मेस्सी ने पिछले साल के विजेता लूका मोडरिच से पुरस्कार लेने के बाद कहा, "मैंने दस साल पहले पहली बार यह खिताब जीता था. मैं बाईस बरस का था और अपने तीनों भाइयों के साथ यहां आया था. मेरे लिए यह सपने जैसा था."

बैलोन डि ओर अवॉर्ड
लुका मॉड्रिच लियोनेल मेस्सी को बैलोन डि ओर अवॉर्ड देते हुए

उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक रहा तो मुझे लगता है कि कुछ साल और खेल सकता हूं. समय मानो उड़ रहा है और सब कुछ अचानक हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि यूं ही खेल का मजा लेता रहूंगा."

दुनिया भर के पत्रकारों के पैनल के मतदान से चुने गए पुरस्कार में मेस्सी ने लीवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक को पछाड़ा जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे.

पिछले नौ साल में पहली बार रोनाल्डो शीर्ष दो में जगह नहीं बना सके. सादियो माने चौथे और मोहम्मद सालाह पांचवें स्थान पर रहे.

पेरिस: छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बैलोन डि ओर जीतने वाले 32 बरस के लियोनेल मेस्सी ने कहा कि वह उम्र को अपने खेल के आड़े नहीं आने देंगे, अमेरिका की विश्व कप सुपरस्टार मेगान रोपिनो ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता.

मेगान पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सकी लेकिन मेस्सी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ आए थे. यह 2015 के बाद मेस्सी का पहला बैलोन डि ओर पुरस्कार और कैरियर का रिकॉर्ड छठा पुरस्कार है.

मेस्सी ने पिछले साल के विजेता लूका मोडरिच से पुरस्कार लेने के बाद कहा, "मैंने दस साल पहले पहली बार यह खिताब जीता था. मैं बाईस बरस का था और अपने तीनों भाइयों के साथ यहां आया था. मेरे लिए यह सपने जैसा था."

बैलोन डि ओर अवॉर्ड
लुका मॉड्रिच लियोनेल मेस्सी को बैलोन डि ओर अवॉर्ड देते हुए

उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक रहा तो मुझे लगता है कि कुछ साल और खेल सकता हूं. समय मानो उड़ रहा है और सब कुछ अचानक हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि यूं ही खेल का मजा लेता रहूंगा."

दुनिया भर के पत्रकारों के पैनल के मतदान से चुने गए पुरस्कार में मेस्सी ने लीवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक को पछाड़ा जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे.

पिछले नौ साल में पहली बार रोनाल्डो शीर्ष दो में जगह नहीं बना सके. सादियो माने चौथे और मोहम्मद सालाह पांचवें स्थान पर रहे.

Intro:Body:

पेरिस: छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बैलोन डि ओर  जीतने वाले 32 बरस के लियोनेल मेस्सी ने कहा कि वह उम्र को अपने खेल के आड़े नहीं आने देंगे,  अमेरिका की विश्व कप सुपरस्टार मेगान रोपिनो ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता.



मेगान पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सकी लेकिन मेस्सी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ आए थे. यह 2015 के बाद मेस्सी का पहला बैलोन डि ओर पुरस्कार और कैरियर का रिकॉर्ड छठा पुरस्कार है.



मेस्सी ने पिछले साल के विजेता लूका मोडरिच से पुरस्कार लेने के बाद कहा, "मैंने दस साल पहले पहली बार यह खिताब जीता था. मैं बाईस बरस का था और अपने तीनों भाइयों के साथ यहां आया था. मेरे लिए यह सपने जैसा था."



उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक रहा तो मुझे लगता है कि कुछ साल और खेल सकता हूं. समय मानो उड़ रहा है और सब कुछ अचानक हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि यूं ही खेल का मजा लेता रहूंगा."



दुनिया भर के पत्रकारों के पैनल के मतदान से चुने गए पुरस्कार में मेस्सी ने लीवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक को पछाड़ा जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे.



पिछले नौ साल में पहली बार रोनाल्डो शीर्ष दो में जगह नहीं बना सके. सादियो माने चौथे और मोहम्मद सालाह पांचवें स्थान पर रहे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.