ETV Bharat / sports

30 वर्ष का ये फुटबॉलर आज भी पिता के साथ जाता है ट्रेनिंग पर, जानें वजह - जोर्डी अल्बा

फुटबॉलर जोर्डी अल्बा के बारे में उनके टीममेट गेरार्ड पीक ने कहा है कि जोर्डी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है इसलिए वो अपने पिता के साथ कार से आते हैं.

Jordi Alba
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 9:13 AM IST

बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और स्पेन के मशहूर फुटबॉलर जोर्डी अल्बा फुटबॉल जगत का एक बड़ा नाम हैं. वे साल 2012 में वेलेंसिया से बार्सिलोना में आए थे, इसके लिए उनको 14 मिलियन यूरो मिले थे. वे बार्सा और स्पेन टीम की पहली पसंद हैं.

जोर्डी अल्बा
जोर्डी अल्बा
इतने सालों में उन्होंने ला लीगा में 300 मैच और स्पेन के लिए 70 मैच खेल चुके हैं. उनके टीममेट गेरार्ड पीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जोर्डी अल्बा के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.

यह भी पढ़ें- भारतीय गेंदबाज के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, ट्वीट कर दी खुशखबरी

पीक से सवाल पूछा गया था कि उनकी टीम का 17 वर्षीय अंसू फाटी ट्रेनिंग पर कैसे आते हैं. तब पीक ने कहा कि उसी तरह जैसे अल्बा आते हैं, अपने पिता के साथ. उसके पास लाइसेंसे नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्बा को अच्छा लगता है कि उनके पिता उनको ट्रेनिंग पर ले कर जाते हैं.

बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और स्पेन के मशहूर फुटबॉलर जोर्डी अल्बा फुटबॉल जगत का एक बड़ा नाम हैं. वे साल 2012 में वेलेंसिया से बार्सिलोना में आए थे, इसके लिए उनको 14 मिलियन यूरो मिले थे. वे बार्सा और स्पेन टीम की पहली पसंद हैं.

जोर्डी अल्बा
जोर्डी अल्बा
इतने सालों में उन्होंने ला लीगा में 300 मैच और स्पेन के लिए 70 मैच खेल चुके हैं. उनके टीममेट गेरार्ड पीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जोर्डी अल्बा के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.

यह भी पढ़ें- भारतीय गेंदबाज के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, ट्वीट कर दी खुशखबरी

पीक से सवाल पूछा गया था कि उनकी टीम का 17 वर्षीय अंसू फाटी ट्रेनिंग पर कैसे आते हैं. तब पीक ने कहा कि उसी तरह जैसे अल्बा आते हैं, अपने पिता के साथ. उसके पास लाइसेंसे नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्बा को अच्छा लगता है कि उनके पिता उनको ट्रेनिंग पर ले कर जाते हैं.

Intro:Body:

30 वर्ष के इस बार्सिलोना FC के फुटबॉलर को आज भी पिता के साथ आते हैं ट्रेनिंग, जाने वजह



बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और स्पेन के मशहूर फुटबॉलर जोर्डी अल्बा फुटबॉल जगत का एक बड़ा नाम हैं. वे साल 2012 में वेलेंसिया से बार्सिलोना में आए थे, इसके लिए उनको 14 मिलियन यूरो मिले थे. वे बार्सा और स्पेन टीम की पहली पसंद हैं.

इतने सालों में उन्होंने ला लीगा में 300 मैच और स्पेन के लिए 70 मैच खेल चुके हैं. उनके टीममेट गेरार्ड पीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जोर्डी अल्बा के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.

पीक से सवाल पूछा गया था कि उनकी टीम का 17 वर्षीय अंसू फाटी ट्रेनिंग पर कैसे आते हैं. तब पीक ने कहा कि उसी तरह जैसे अल्बा आते हैं, अपने पिता के साथ. उसके पास लाइसेंसे नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्बा को अच्छा लगता है कि उनके पिता उनको ट्रेनिंग पर ले कर जाते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.